UP News: हमीरपुर (Hamirpur) में बीते पांच दिन से लापता हुई नाबालिग लड़की का शव क्षत-विक्षत हालत में पेड़ पर लटका हुआ मिला. शव आज जब पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो परिजनों ने जमकल हंगामा किया और उनका आरोप है कि नाबालिग की हत्या से पहले उसका रेप किया गया है. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


गांव के ही एक युवक पर परिजनों ने लगाया आरोप


यह मामला हमीरपुर जिले में कुरारा थाना क्षेत्र का है. यहां  7 सितंबर को एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई थी जिसकी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने 8 सितंबर को कुरारा थाने में लड़की के अपहरण होने की शिकायत की. शंकरपुर गांव के रहने वाले सत्येंद्र नाम के युवक पर लड़की के अपहरण का आरोप लगाया था. बीती शाम लड़की का शव गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला तो चरवाहे ने इसकी सूचना लड़की के परिजनों सहित पुलिस को दी.  पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन आज जब शव का पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा तो परिजनों ने हंगामा करते हुए इसे रेप के बाद हत्या का मामला बताया. 


Kaushambi: किताब में राष्ट्रगान में 'त्रुटि' पर विपक्ष के निशाने पर सरकार, शिक्षा विभाग ने प्रकाशक पर फोड़ा ठीकरा


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार


लड़की का शव पेड़ पर जिस हालत में मिला था उसे देख कर लग रहा है कि वह जिस दिन घर से गायब हुई थी उसी दिन उसकी हत्या की गई है क्योंकि फांसी पर लटका शव जिस हालत में मिला वो खराब हो चुका था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सत्येंद्र को हिरासत में ले लिया है. सीओ सदर रवि सिंह ने बताया कि थाना कुरारा पर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक अभियुक्त जो उनके गांव के पास का ही है, वो भगाकर लेकर चला गया है, यह केस 9 तारीख को पंजीकृत हुआ था, अब लड़की का शव गांव के ही पास पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है, पहली नजर में आत्महत्या लग रहा है. पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है जो साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Pilibhit: पीलीभीत से लापता व्यापारी का शव बरेली के नहर में मिला, गुस्साए परिजनों ने शव के साथ जाम की सड़क