UP News: हमीरपुर (Hamirpur) में तीन साल के बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल (Borewell) से सुरक्षित निकाल लिया गया. बोरवेल से निकालने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर का कहना है कि वह बिल्कुल स्वस्थ है. हालांकि उसे 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. बच्चे के गिरने की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे की जद्दोजहद के बाद बच्चा बाहर निकाला जा सका.


खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा बच्चा


बोरवेल में बच्चे के गिरने का यह मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के चांद थोक गांव का है. गांव निवासी मनोज का तीन वर्षीय बेटा भोला खेलते-खेलते अचानक 10 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. जिसकी चीखपुकार सुन कर मां-बाप बेचैन हो गए. तभी पड़ोस के लोगों ने 'यूपी 112' पर फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने  जेसीबी की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भोला को बोरवेल से सकुशल निकाल लिया.


Sarkari Naukri Alert: राजस्थान के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


बच्चे के पिता मनोज ने बताया की वह अपना मकान बनवा रहे थे. इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया. लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हमारे बेटे भोला को सकुशल निकाल लिया है. फिलहाल बच्चे को सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां डॉ शशांक सिंह ने बताया की बच्चा बिल्कुल ठीक है, लेकिन फिर भी से 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा है.


ये भी पढ़ें -


Kanpur Violence: हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा