UP News: हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में अब तक 5488 अपात्र लोगों ने अपना राशन कार्ड (Ration card) सरेंडर कराया है. इस तरह हमीरपुर चित्रकूट मंडल का पहला जिला बन गया है जहां इतनी बड़ी संख्या में राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं. इन दिनों पूर्ति कार्यालयों में राशन कार्ड सरेंडर करवाने वालों की कतार दिख रही है जो कि नोटबंदी के दिनों में बैंकों के आगे लगने वाली कतार की याद दिला रही है. बता दें कि राशन कार्ड रद्द कराए जाने की आखिरी तारीख 20 मई है.
चित्रकूट मंडल के चारों जिलों में अबतक 12117 राशन कार्ड सरेंडर किए जा चुके हैं जिसमें हमीरपुर जिले में सर्वाधिक राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं. हमीरपुर जिले में अभी तक 5488 राशन कार्ड सरेंडर किए जा चुके हैं जबकि चित्रकूट जिले में ही सबसे कम 559 राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं. महोबा जिले में 3309 राशन कार्ड और बांदा जिले में 2761 लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं. हमीरपुर जिले में सरकारी वसूली के आदेश से घबराए अपात्र राशन कार्ड धारक पूर्ति कार्यालय की लाइन में खड़े हैं. पिछले एक सप्ताह में अब तक 5488 राशन कार्ड धारकों ने कार्ड निरस्त करने आवेदन दिए हैं. राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तारीख 20 मई है, ऐसे में आवेदकों के लिए अब केवल एक ही दिन बचा है.
उधर, जिला पूर्ति विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक10 मई को जारी आदेश के बाद अब तक 5488 कार्ड धारकों ने राशन निरस्त करने के लिए आवेदन दिए हैं. अकेले बुधवार को सबसे अधिक 2160 कार्ड सरेंडर किए गए हैं जिसमें 43 अन्तोदय कार्ड धारक शामिल हैं. पूर्ति विभाग ने बताया कि जिले के राठ से 767, मौदहा से 709, सरीला 219 व सदर से 465 कार्ड सरेंडर के आवेदन जमा कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें -
Auraiya News: सरकारी जमीन पर कब्जा कर बन रहा था मंदिर, चल गया यूपी सरकार का बुलडोजर