Hamirpur Crime: यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरएसएस का वरिष्ठ पदाधिकारी और आईएएस अधिकारी और नेता बनकर करोड़ो रुपए की जालसाजी करने वाला 25 हजार का इनामिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके पास से फर्जी नम्बर की सफारी गाड़ी के साथ अवैध तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.


आरोपी विष्णु करोड़ों की कर चुका है ठगी


अधेड़ उम्र का यह आरोपी विष्णु दिवाकर बहुत ही शातिर है जो कि कानपुर का रहने वाला है. यह आरोपी कभी आईएएस अधिकारी तो कभी आरएसएस का बड़ा पदाधिकारी बनकर लोगों को मूर्ख बनाकर पैसों की ठगी करता रहा है. बीजेपी की प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पूजा बंसल से राम मंदिर के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी की गई तो वहीं 3 साल में आरएसएस के पदाधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी करोड़ो की ठगी कर डाली. आरोपी यहीं नहीं थमा इसने कानपुर देहात की एक महिला के साथ जमीन में धोखाधड़ी करते हुए जमीन कई बार बेच डाली. जिसके नाम पर लाखों पर ठगी की गई. वहीं मेरठ जिले की एक महिला को संघ में उच्च स्थान दिलाने के नाम पर भी लाखों रुपये की ठगी की गई. इस आरोपी ने नौकरी के नाम पर ठगी करते हुए कानपुर की एक महिला से उसके देवर की नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी कर ली. मामलो में पुलिस जांच कर रही है.


Muzaffarnagar में स्कूल प्रबंधक और टीचर ने किया तीसरी क्लास की बच्ची से रेप, दोनों आरोपी गिरफ्तार


एसपी कमलेश दीक्षित ने दी ये जानकारी


एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि आरोपी विष्णु दिवाकर सदर कोतवाली क्षेत्र के रोहन नाले के पास से कानपुर जाने की फिराक में था तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी विष्णु अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखेबाजी और जालसाजी करके लोगों को ठगने का काम करता है. यह कभी आईएएस अधिकारी और कभी आरएसएस का वरिष्ठ पदाधिकारी बनकर लोगों से राम मंदिर निर्माण, नौकरी लगवाने और जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर ठगी करता रहा है. स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Farmers Protest: क्या फिर से शुरू होने वाला है किसान आंदोलन? राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान