(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Land on Moon: चांद पर जमीन खरीदकर बुंदेलखंड में 'प्रथम' हुए शुक्ला, ऐसे बनाएंगे मां के जन्मदिन को यादगार
Space Tourism: बुंदेलखंड के वकील प्रथम शुक्ला चांद पर जमीन खरीदकर चर्चित हो गए हैं. उन्होंने रजिस्ट्री की कॉपी मां को जन्मदिन पर सौंपने का फैसला किया है. 30 सितंबर को मां का जन्मदिन आ रहा है.
Bundelkhand Advocate Land on Moon: भारत के मिशन मून की सफलता की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. इसरो ने चंद्रयान-3 की चांद पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग कराकर इतिहास रच दिया है. इस बीच, बुंदेलखंड के एक वकील ने चांद पर जमीन खरीद कर सब को चौंका दिया. वकील मां के जन्मदिन को यादगार बनाना चाहते हैं. उन्होंने चांद पर एक एकड़ जमीन के कागजात मां को सौंपने का फैसला किया है. हमीरपुर में रहने वाले वकील प्रथम शुक्ला 30 सितंबर को मां कल्पना शुक्ला को खास तोहफा देंगे.
चांद पर जमीन खरीदकर चर्चा का विषय बने वकील
30 सितंबर को कल्पना शुक्ला का जन्मदिन है. जन्मदिन को खास बनाने के लिए चांद पर जमीन की रजिस्ट्री की कॉपी मां को सौंपेंगे. जमीन खरीदारी ऑनलाइन प्रमाण पत्र लूना सोसायटी की ओर से जारी किया गया है. चांद पर जमीन लेने वाले प्रथम शुक्ला बुंदेलखंड के पहले खरीदार बन गए हैं. विवेक नगर मुहल्ले में रहने वाले प्रथम शुक्ला अविवाहित हैं. उन्होंने बताया कि बीते दो महीने से चांद पर भारत की उपलब्धियों के बारे में पढ़ रहा था.
मां के जन्मदिन को रजिस्ट्री सौंपकर बनाएंगे यादगार
चंद्रयान-3 की सफलता से प्रभावित होकर अचानक चांद पर जमीन खरीदने का ख्याल आया. चांद पर जमीन बिक्रेता कंपनियों का पता इंटरनेट से लगाया. कई कंपनियों में से लूना सोसायटी को चुना. लूना सोसायटी से चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया. कंपनी की ओर से कई मेल आए. अंत में 27 हजार रुपए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अदा कर चांद की जमीन का मालिक बन गया. रजिस्ट्री की कॉपी मेल के अलावा कूरियर से मिली है. उन्होंने बताया कि चांद पर जमीन रजिस्ट्री की कॉपी मां को जन्मदिन पर उपहार स्वरूप भेंट करेंगे. चांद पर जमीन खरीदकर वकील हमीरपुर में चर्चा का विषय बन गए हैं.