Hamirpur: आगरा जेल से हमीरपुर कोर्ट लाए गए अशोक चंदेल को समर्थकों ने घेरा, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
पूर्व सांसद और विधायक अशोक सिंह चंदेल की आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी हुई. जिसके लिए उन्हें कड़ी सुरक्षा में आगरा जेल से हमीरपुर लाया गया और अदालत में पेश किए गया.
Hamirpur News. हमीरपुर के सज़ायाफ्ता पूर्व सांसद और विधायक अशोक सिंह चंदेल की आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी हुई. जिसके लिए उन्हें कड़ी सुरक्षा में आगरा जेल से हमीरपुर लाया गया और अदालत में पेश किए गया. इस बात की जानकारी जब उनके समर्थकों को लगी तो यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिनको कंट्रोल करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी है.
उम्रकैद की सजा काट रहे हैं अशोक चंदेल
अशोक सिंह चंदेल पर हमीरपुर कोर्ट में अपहरण और मारपीट समेत कुल तीन मुक़दमे चल रहे हैं, जिसपर तलब होने के लिए न्यायालय ने समन जारी किया था. जिसपर आगरा जेल में उम्रकैद की सज़ा काट रहे अशोक सिंह चंदेल को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हमीरपुर लाया गया और सीनियर डिविज़न फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया.
अशोक चंदेल तक पहुंच गए समर्थक
वहीं पेशी पर आए अशोक सिंह चंदेल की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थकों का यहां हुजूम उमड़ा हुआ था. उनके समर्थक भारी संख्या में कोर्ट पहुंचे हुए थे. जिनको कंट्रोल करने के लिए बड़ी तादात में पुलिस बल लगाया गया था. इसके बावजूद भी तमाम लोग अशोक चंदेल तक पहुंच गए जिसमें तमाम महिलाएं भी थीं.
गोलीबारी में हुई थी 5 लोगों की मौत
हमीरपुर मुख्यालय में 26 जनवरी 1997 के दिन एक सामूहिक हत्याकाण्ड हुआ था. यहां सुभाष नगर की बाजार में चंदेल के राजनीतिक प्रतिद्वंदी राजेश शुक्ल और अशोक चंदेल के बीच गोली चली थी, जिसमें राजेश शुक्ल सहित उनके पांच परिवारीजनों की मौत हुई थी. तब चश्मदीद गवाह राजीव शुक्ल ने अशोक सिंह चंदेल के अलावा 10 लोगों पर केस दर्ज कराया था.
यह मामला कोर्ट में 22 साल तक चला और 19 अप्रैल 2019 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अशोक सिंह चंदेल सहित सभी आरोपियों को दोषी मानते हुए सज़ा सुनाई थी. तब से अशोक चंदेल आगरा जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें
Aadhar Card News: आधार कार्ड बने 10 साल हो गए तो ये काम करवाना है बहुत जरूरी, जानें- पूरा प्रोसेस