Hamirpur Crime News: यूपी (Uttar Pradesh) हमीरपुर (Hamirpur) में अपर जिला जज के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. घटना से जजों और वकीलों मे हड़कंप मचा हुआ है. जज ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जज की शिकायत पर पुलिस ने संगीन धाराओं में अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एडीजे पर जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर शनिवार की सुबह 10 बजे के आसपास कचहरी के गेट नंबर दो के पास एडीजे (एफटीसी द्वितीय) सुदेश कुमार जैसे कार से पहुंचे वैसे ही बीच रास्ते में वकील रामदास सविता ने अपनी बाइक लगाकर एडीजे की कार रोक ली और उन्हें कार से खींच लिया और जानमाल की धमकी देते हुए गला दबाने लगा. इससे कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया. अन्य वकील भी मौके पर पहुंचे और हमलावर वकील रामदास को काबू में करके अलग किया.
एडीजे ने कोतवाली में दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि वकील एनडीपीएस के मामले में एक अपराधी की जमानत में फर्जी शपथपत्र लगाया था. मामला खुलने पर उन्होंने उसे फर्जी काम करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इसी वजह से वकील नाराज था और आज उसने इस घटना को अंजाम दे डाला.
बार एसोसिएशन ने की घटना की निंदा
एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया की कल सुबह अपर जिला जज के ऊपर जानलेवा हमले में आरोपी वकील के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा कर देर शाम वकील राम दास सविता को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज अदालत में पेश के जेल भेजा जाएगा. डिस्ट्रिक्ट बार संघ ने भी घटना की निंदा करते हुए वकील की सदस्यता खारिज कर दी है.
एक साल के भीतर दूसरी घटना
हमीरपुर जिला अदालत में एक साल के भीतर जज के साथ यह दूसरी घटना है पहले भी एक वकील ने महिला जज के साथ छेड़ छाड़ कर उन्हे अश्लील मैसेज भेजे थे जिस पर भी FIR दर्ज कर आरोपी वकील को जेल भेजा जा चुका है अब यह दूसरी घटना है जिसमे जज के ऊपर जन लेवा हमला हुआ है .