Hamirpur News: हमीरपुर में दो महिला डॉक्टरों में बहस के बाद हो गई मारपीट, मामला पहुंच गया पुलिस तक
Hamirpur Latest News: हमीरपुर में दो महिला चिकित्सकों के बीच मरीज़ को देखने को लेकर बहस हो गई और यह देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
Hamirpur Hospital News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मंगलवार को दो महिला चिकित्सकों के बीच मरीज़ देखने को लेकर धक्का मुक्की और मारपीट हुई है, जिसने इतना तूल पकड़ लिया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है. इस दौरान लेबर रूम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक डाक्टर दूसरी डाक्टर को धक्के मार कर बाहर करने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई को कह रही है.
झगड़े का बनाया वीडियो
दो महिला डाक्टरों के बीच मारपीट का यह मामला हमीरपुर जिला अस्पताल का है, यहां दो चिकित्सक जिसमें एक आशा सचान और दूसरी अंशू मिश्रा हैं. इन दोनों के बीच मरीज़ को देखने को लेकर कहा सुनी हुई और नौबत मारपीट तक आ गई. इस दौरान अस्पताल में नई तनाती पर आईं अंशू मिश्रा ने आशा सचान का वीडियो भी बना लिया जिसमें आशा सचान अंशू मिश्रा को धक्के मार कर बाहर निकालने की बात कह रही हैं.
डॉक्टर अंशू मिश्रा का कहना है कि वह इस अस्पताल में नई आई हैं. आशा सचान उनको अस्पताल में बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं और रोज़ कुछ ना कुछ बहाने लेकर टार्चर करती हैं और आज आशा सचान ने उनकी पिटाई की है इसलिए उन्हें मजबूरन वीडियो बनाना पड़ा है.
ज़िला अस्पताल में दो महिला डाक्टरों के बीच हुई मारपीट का मामला फिलहाल पुलिस तक पहुंच चुका है, जहां मामला दर्ज होने की नौबत आ गई है. इस मामले में अपर एसपी अनूप कुमार का कहना है कि डाक्टरों के बीच हुई मारपीट के मामले में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जायेगी और जांच कर कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें:
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
Eid Mubarak 2022: ईद पर Shamli में दिखा अलग नजारा, ईदगाह के बाहर मुस्लिमों को हिन्दुओं ने गले लगकर दी बधाई