Hamirpur News: स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन में हमीरपुर का भी बड़ा योगदान रहा है. यहां राठ तहसील क्षेत्र के रहने वाले दीवान शत्रुघन सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा था और बेगार प्रथा के विरोध में हुंकार भरी थी. इसके साथ ही उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. जिसके बाद उन्हें केसरी की उपाधि मिली थी. दीवान शत्रुघन सिंह और कांग्रेस पार्टी के विचारों में मतभेद होने की वजह से उन्होंने कांग्रेस से भी समझौता नहीं किया और आजीवन संघर्ष करते रहे. आपातकाल के दौरान लखनऊ के चारबाग स्टेशन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का देहावसान हुआ था.


दीवान शत्रुघन सिंह ने किया था 1600 एकड़ जमीन दान
देश के बड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीवान शत्रुघन सिंह, राठ तहसील क्षेत्र के मंगरौठ गांव के रहने वाले थे. जिनका जन्म 25 दिसंबर 1900 में हुआ था. जवानी में कदम रखते ही उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा था. इसके साथ ही शत्रुघन सिंह बेगार प्रथा का विरोध करते हुए जेल गए थे. दीवान शत्रुघन सिंह ने समय समय पर सामाजिक उत्थान पर भी बड़े काम किए थे. वर्ष 1967 में आचार्य विनोवा भावे के भूदान यज्ञ में इन्होंने अपना पैतृक गांव मंगरौठ ही दान कर दिया था. इतिहास के जानकार जलीस खान के अनुसार उन्होंने मौजूद सामाजिक विषमता को देखते हुए समानता लाने के लिए करीब 1600 एकड़ जमीन दान की थी. जिसमें मौजूदा समय में सैकड़ों परिवार किसानी कर जीवन यापन कर रहे है.


Tiranga Yatra: पीलीभीत डीएम ने निकाली मैराथन तिरंगा यात्रा, कहा- उत्साह के साथ मनाए देश का त्योहार


स्वतंत्रता सेनानी के नाम से रखा गया है जिला अस्पताल का नाम
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीवान शत्रुघन सिंह के साथ ही उनकी पत्नी रानी राजेन्द्र कुमारी का भी अपना इतिहास रहा है. 1958 में रानी ने 3 बार CM रह चुके कांग्रेसी नेता चंद्रभान गुप्ता को मौदहा विधानसभा में जीतता हुआ चुनाव हरा दिया था. यहां वोटिंग के कुछ घंटे पहले ऐसी अफवाह उड़ी की सी.बी. गुप्ता अपनी विरोधी कैंडिडेट से जबरन शादी कर लेंगे और डोली उठा ले जाएंगे. हमीरपुर में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीवान शत्रुघन सिंह और उनकी पत्नी रानी राजेन्द्र कुमारी की एक साथ स्टेचू स्थापित है और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से ही हमीरपुर ज़िला अस्पताल का नाम दीवान शत्रुघन सिंह ज़िला अस्पताल रक्खा गया है.


Auraiya News: औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहा फैक्टरी का किया भंडाफोड़, दो अपराधी गिरफ्तार