UP Assembly Election 2022: यूपी के हमीरपुर जिले के दोनों विधानसभाओं की जनसभा को संबोधित करने के लिए रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह पहुंचे. सुमेरपुर के गायत्री तपोभूमि में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी उसके बाद बीजेपी पार्टी की खूबियों को गिनाते नजर आए.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद में बहुमत मिलते ही देशहित में कार्य करते हुए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया. साथ ही कहा कि इस बार यूपी का चुनाव पिछले चुनाव से अलग है, यह चुनाव विकास वादियों और विकास विरोधियों के बीच है. अन्य पार्टियों पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी उनसे अलग ना हो तो वोट मत देना.


राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर कसा तंज


राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह शीर्षासन की स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के विकास के आगे विपक्ष नतमस्तक हो गया है. योगी सरकार में माफिया और गुंडे जेल में या बेल पर हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को हर घर जल योजना से जोड़ा गया है, जिसके चलते हर घर में पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे हर घर की प्यास बुझेगी.


10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे


बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: नरेश टिकैत के घर पहुंचे जयंत चौधरी, खाने के साथ 20 मिनट की बात में क्या रहा खास? जानें


UP Election 2022: नाहिद हसन की गिरफ्तारी से दिलचस्प हुई कैराना सीट पर जंग, अब रालोद अध्यक्ष ने कही ये बात