(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hamirpur Murder News: नाबालिग से अवैध संबंध के शक में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस
Hamirpur Murder Case: हमीरपुर में मृतक की पत्नी ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. मामला बुजुर्ग की सनसनीखेज हत्या का है. दामाद का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की.
UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. 16 साल की नाबालिग के प्रेग्नेंट होने पर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. 61 साल के बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काट डाला गया. इलाज के दौरान बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना का कारण 16 साल की लड़की से अवैध संबंध होने का शक बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. 8 बेटियों के पिता को महज शक में मार डाला गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
शक में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
परिजनों ने नाबालिग से पेट में पल रहे बच्चे के पिता का नाम पूछा. बच्ची ने मृतक बुजुर्ग का नाम बताया. गुस्से में बच्ची के पिता ने बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. कुल्हाड़ी गले में लगने से बुजुर्ग घायल हो गए. आनन फानन बुजुर्ग को झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार को बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. रामआसरे कुशवाहा नामक शख्स जलालपुर थाना क्षेत्र के न्यूलीवासा गांव में रहते थे.
नाबालिग गर्भवती ने किया था खुलासा!
मृतक के दामाद बृजेंद्र कुशवाहा ने बताया, “मेरे ससुर रामआसरे खेती किसानी करते थे. 16 साल की लड़की प्रेग्नेंट हो गई. घरवालों ने 1 जनवरी को नाबालिग का गर्भपात करा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची के पेट में पल रहा बच्चा रामआसरे का था. हम लोगों को पता चला, तो न्यूलीवासा गांव पहुंचे. ससुर ने बातचीत में साफ इनकार कर दिया. पुलिस में शिकायत करने के लिए कहने पर मना कर दिया. उन्होंने पंचायत बुलाने से भी मना कर दिया. न ससुर ने शिकायत दी और न ही लड़की के परिवार ने. दूसरे दामाद अरविंद ने बताया, “घटना के बाद से लड़की का परिवार मेरे ससुर से रंजिश रखने लगा.
21 जनवरी की सुबह ससुर रामआसरे घर के बाहर खड़े थे. तभी नाबालिग का पिता कुल्हाड़ी लेकर आया. उसने ससुर पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी गर्दन में जा लगी. पति को बचाने बचाने आई सास रामश्री से भी मारपीट की. घायल होने के कारण ससुर जमीन पर गिर गए. इलाज के लिए ससुर को सरीला के बाद उरई ले गए. डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान ससुर ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.
मृतक रामआसरे कुशवाहा की 8 बेटियां हैं. 6 बेटियों की शादी कर चुके थे. अभी दो बेटी अविवाहित हैं. दामाद का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जलालपुर थाना प्रभारी का कहना है कि पत्नी रामश्री की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. रामआसरे की मौत होने पर अब हत्या से संबंधित धारा जोड़ी जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.
Meerut News: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा बदमाश, आरोपी ने खुद पर तमंचा तान दे डाली आत्महत्या की धमकी