Hamirpur News: बुजुर्ग की मौत के मामले में परिजनों का जमकर हंगामा, पुलिस पर लगा ये बड़ा आरोप
हमीरपुर में बुजुर्ग की मौत के मामले में महिलाओं ने नेशनल हाइवे को जाम कर के हंगामा शुरू कर दिया है. पीड़ितों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Hamirpur News: हमीरपुर में महिलाओं ने नेशनल हाइवे को जाम कर के हंगामा शुरू कर दिया है. पीड़ितों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो जिसके धमकाने पर दहशत में आये बुजुर्ग की मौत हुई है.
पुलिस की दहशत से वृद्ध की मौत का यह मामला हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में रमेडी मुहाल का है. रमेडी के रहने वाले वृद्ध रामआसरे और उनके भाई के बीच जमीनी विवाद चल रहा है, जिसकी शिकायत समाधान दिवस में आई थी. उसी मामले की पूछताछ के लिए पुलिस रामआसरे के घर गई थी. परिजनों के अनुसार पुलिस ने आते ही, रामआसरे को धमकाना शुरू कर दिया जिससे वह सदमे में आ गए और वहीं गिरकर उनकी मौत हो गई.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
तभी परिजनों ने कोतवाली गेट पर शव रखकर हंगामा किया था. तब पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को घर भेज दिया था. लेकिन आज अचानक पीड़ित परिजनों के साथ दर्जनों महिलाएं नेशनल हाइवे पर पहुंच गईं और जाम लगा दिया. महिलाएं अपने अपने हाथों में पत्थर लिए हुए हैं, और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं.
नेशनल हाइवे पर महिलाओं द्वारा जाम लगाये जाने की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस सहित पुलिस महकमे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे, जिन्होंने पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया है. फिलहाल नेशनल हाइवे 34 पर लक्ष्मीबाई तिराहे के पास लंबा जाम लगा हुआ था, जो धीरे धीरे सुचारू हो रहा है. पीड़ित पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस मृतक के भाई की गिरफ्तारी की बात कर रही है.
सीओ सदर ने दी ये जानकारी
विवेक यादव सीओ सदर ने जानकारी देते हुए बताया कि 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की कल ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी थी. परिजनों द्वारा उनके छोटे भाई के पुत्रों पर डराने धमकाने का आरोप लगाया गया है और जिस वजह से उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में तहरीर प्राप्त की गई थी जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आज ये लोग अपनी मांगे लेकर आए थे कि अभियुक्तों कि गिरफ्तारी नहीं हुई है, इस संबंध में उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, मृतक के परिजनों को समझाते हुए जाम खुलवाया गया है.
ये भी पढ़ें-