Hamirpur News: यूपी में एक और सपा नेता पर शिकंजा, बेटे और भाई समेत गैंगस्टर की कार्रवाई, जानें- क्या है मामला?
UP News: हमीरपुर में समाजवादी पार्टी के नेता केशव शिवहरे, उनके बेटे और भाई के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत उनकी संपत्तियों का जांच शुरू हो गई है.
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में एक और सपा नेता (Samajwadi Party) के खिलाफ गैंगस्टर (Gangster) लगाया गया है. ये मामला बेशकीमती जमीन हथियाने की कोशिश करने से जुड़ा हुआ है, जिसमें सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष केशव शिवहरे, उनके बेटे दीपक शिवहरे और भाई विष्णु शिवहरे के खिलाफ गैंगस्टर लगाया गया है. तीनों के खिलाफ 16 अगस्त को थाना सिसोलर में शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि इन्होंने भुलसी गांव के निवासी नीरज से मारपीट कर उसकी जमीन का जबरन बैनामा कराने की कोशिश की. तीनों आरोपी जेल में निरुद्ध हैं.
सपा नेता केशव शिवहरे के भाई विष्णु शिवहरे भी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रह चुके हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ धारा 420, 477, 372, 386, 329, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में सपा नेता के बेटे दीपक शिवहरे को गैंग का लीडर मानते हुए पिता और चाचा पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की है, जिसके बाद अब इन तीनों की संपत्ति की डिटेल निकाली जा रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही उन पर कार्रवाई भी की सकती है और संपत्ति पर बुलडोजर या जब्तीकरण किया जा सकता है.
सपा नेता, बेटे और भाई के खिलाफ गैंगस्टर
जानकारी के मुताबिक सपा नेता और उनके बेटे व भाई के खिलाफ 16 अगस्त को थाना सिसोलर के गांव भुलसी में रहने वाले नीरज सिंह शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित का आरोप है कि 19 जुलाई को वो अपने गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में ये लोग आए और उसे जबरन कार में बिठाकर अपने साथ ले गए. तीनों उसे मौदहा ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की गई, उनकी जमीन का बैनामा अपने नाम कराने का दबाव बनाया. तीनों ने उसे धमकी देते हुए एक सादे कागज पर उनके साइन भी करवा लिए.
तहरीर में पीड़ित ने मौदहा कॉलेज के प्रबंधक दीपक शिवहरे, उसके पिता केशव बाबू शिवहरे और चाचा विष्णु शिवहरे के खिलाफ उनकी कीमती जमीन का जबरन अपने नाम बैनामा कराने का आरोप लगाया है.
Sanatan Dharma Row: धर्माचार्य बोले- 'नादान हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, पुराणों का शब्द है 'हिंदू'