Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में बीते दिन दहेज (Dowery) की मांग पूरी ना होने के चलते एक बारात बिना दुल्हन के लौटी वापस लौट गई, जिसके बाद लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी एक रिश्तेदार से कर दी. लड़की के पिता का कहना है कि दूल्हा के साथ-साथ ज्यादातर बाराती शराब के नशे में धुत थे. जिसके बाद उन्होंने दहेज में मोटर साइकिल न मिलने पर हंगामा किया, वधु पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की और बारात को वापस ले गए. जिसके बाद लड़की की शादी को उन्ही के एक रिश्तेदार से कर दिया गया.  

 

नशे में धुत दूल्हा बारात वापस ले गया

बारात लौटने का यह मामला बिवांर थाना क्षेत्र में कुनेहटा गाँव का है. यहां बीती 9 मई को सदर कोतवाली इलाके के चंदोखी गांव से बारात आई थी. जिनका वधु पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से खूब आव-भगत की, लेकिन जैसे ही बारात वधु के दरवाज़े पर पहुंची दूल्हे सुधीर की नज़र दहेज पर पड़ी. इस दहेज में उसके लिए बाइक नहीं दिखाई दी जिससे दूल्हे को गुस्सा आ गया और बाइक ना मिलने पर बारात वापस ले जाने की धमकी देने लगा. इसी बात को लेकर वर-वधु पक्ष में कहासुनी हो गई. दुल्हन के पिता बाबू मिश्रा का कहना है कि बाइक की मांग को लेकर नशे में धुत दूल्हे और बारातियों ने उनके साथ मारपीट भी की है. 


 

रिश्तेदार के साथ की बेटी की शादी

इस तमाम विवाद के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. काफी जद्दोजहद के बाद भी वर पक्ष के लोग नहीं माने और फिर बारात को वापस ले गए. लड़की के पिता ने कहा कि उन्होंने अपनी इज्जत बचाने के लिए पारिवारिक रिश्तेदार पंकज तिवारी के साथ बेटी की शादी कर दी. लड़का उस समय वधु पक्ष की ओर से शादी में शामिल होने के लिए आया था. लेकिन बाद में शादी के बाद उनकी बेटी को विदा कर ले गया. 

 

ये भी पढ़ें-