हमीरपुरः यूपी के हमीरपुर जिले में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए अपहरण की संगीन वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि राठ पुलिस कोतवाली से चंद मीटर की दूरी एक सर्राफा व्यवसायी का आधा दर्जन लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया. अपहृत व्यापारी के कपड़े कुछ ही दूर पर पड़े हुए मिले. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुऐ सर्राफा व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
गौरतलब है कि व्यापारी को अगवा करने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि आधा दर्जन लोग हाथों में अवैध असलहे लेकर एक युवक को अपने साथ जबरन मोटरसाइकिल में बैठकर ले जा रहे है.
दुकान में घुसकर बदमाशों ने किया व्यापारी का अपहरण
जानकारी के मुताबिक अनिल सोनी शाम के समय अपने दोस्त दीपू के साथ पुलिस कोतवाली के पास स्थित सुरेंद्र सोनी की ऑनलाइन शॉप में वैष्णो देवी की यात्रा में जाने के लिए टिकट बुक करवाने गये थे. तभी मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने दुकान में घुस कर अवैध असलहों के दम पर अनिल सोनी के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसका अपहरण कर लिया. यह पूरी वारदात दूसरी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. अब इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियो की पहचान कर रही है और अगवा किए गए सर्राफा व्यापारी की तलाश कर रही है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
बता दें कि जिले की राठ कोतवाली में इन दिनों अपराध की बाढ़ आई हुई है,हत्या लूट और बलात्कार जैसे कई संगीन मामलों को पुलिस आज तक नही सुलझा पाई है. अब पुलिस थाने से महज 50 मीटर दूर से सर्राफा व्यापारी के अपहरण ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें
हाथरस केस: यूपी की कानून व्यवस्था पर राहुल गांधी का हमला, बोले- वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण
बिहार: गया में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 लाख के ईनामी कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए