Hamirpur News: नेशनल हाईवे 34 पर जानवर दे रहे एक्सीडेंट को दावत, बीते दो सालों में हो चुकी है 120 लोगों की मौत
हमीरपुर में नेशनल हाईवे 34 पर जानवरों का झुंड दिखाई दे रहा है. जिले में बीते दो सालों में 120 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोगों लोग घायल हुए हैं.
UP News: हमीरपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 34 पर इन दिनों जानवरों का झुण्ड देखने को मिल रहा है. जो रात के समय हादसों का सबब बन रहे हैं. इस हाईवे पर यातायात नियमों का पालन न करने पर बीते दो सालों में 120 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसों के पीछे बड़ी वजह जानवर भी हैं. जिनको गौशाला में ना बंद कर के छुट्टा छोड़ा गया है.
जानवरों के कारण हो रहे हादसे
हमीरपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 34 की जिले में लम्बाई लगभग 40 किलोमीटर है, जबकि यह हाईवे कानपुर से महोबा तक जाता है. इस 40 किलोमीटर में बीते दो साल में अनगिनत हादसे हुए हैं. जिसमें IRAD एप के अनुसार 120 लोगों की मौत हुई है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. इनके अलावा कानपुर और महोबा क्षेत्रों में जो हादसे हुए हैं वह अलग है. हादसे में हुई इतनी अधिक मौतों की वजह में एक बड़ी वजह हाइवे पर जानवरों का होना निकला है. रात के समय जब दो वाहन आमने सामने होते हैं तब रोड पर बैठा जानवर दिखाई नहीं देता है और छोटे वाहन या बाइक सवार हादसे का शिकार हो जाते हैं.
इतने लोगों की हुई है मौत
IRAD एप से निकाले गए आंकड़ों के अनुसार दो सालों में हमीरपुर सदर कोतवाली इलाके में हुए हादसों में 34 लोगों की मौत हुई है, जबकि 47 लोग घायल हुए हैं. सुमेरपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसों में 54 लोगों की मौत हुई है, जबकि 107 लोग घायल हुए हैं. कुछ इसी तरह से मौदहा कोतवाली क्षेत्र में भी हादसों में 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 151 लोग घायल हुए हैं. इस मामले में आई रेड राभारी रामचन्द्र से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की जनवरी 2021 से अब तक जिले में 308 हादसे हुए हैं.
प्रशासन पर नहीं पड़ती है नजर
IRAD एप के माध्यम से जिले के अन्य स्टेट हाइवे पर हुए हादसों के आंकड़े भी निकले हैं. जिसमें राठ क्षेत्र में दो सालों के दौरान 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि 99 घायल हुए हैं. एरिया में 20 मौतें 51 घायल, बिवांर में 15 मौत 23 घायल, कुरारा में 12 मौत 35 घायल, मुस्करा में 10 मौत 10 घायल, मझगवां में 7 मौत 8 घायल, लालपुर में 4 मौत 11 घायल, सिसोलर में 3 मौत 6 घायल, चिकासी में 2 मौत एक घायल. एप के अनुसार ज़िले में हुए 308 हादसों में 217 लोगों की मौत हुई है जबकि 553 लोग घायल हुए हैं, जिसमें ट्राफिक नियमों का पालन ना करना तो वजह है ही, सड़कों पर जानवरों का जमावड़ा भी बड़ी वजह है, जिसपर प्रशासन की कभी कभार ही नजर पड़ती है.