Hamirpur News: हमीरपुर (Hamirpur) में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पेंसिल की कतरन गले में फंस जाने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, कक्षा 1 की छात्रा अर्तिका अपने भाई-बहनों के साथ पहाड़ी वीर गांव में अपने घर की छत पर पढ़ रही थी. तभी बच्ची कटर को मुंह में दबाकर पेंसिल छील रही थी. तभी कटर से पेंसिल की छीलन निकली और उसकी सांस की नली में फंस गई.


पेंसिल की छीलन सांस की नली में फंसने के बाद लड़की सांस नहीं ले पा रही थी और उसकी हालत बिगड़ने पर उसके भाई-बहनों ने अपने माता-पिता को सूचित किया, जो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव लेकर घर लौट गए. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


कैसे हुई बच्ची की मौत?
दरअसल, यह मामला हमीरपुर के पहाड़ी वीर गांव का है. हादसा उस दौरान हुआ जब फर्स्ट क्लास में पढ़ने वाली अर्तिका अपने घर की छत पर भाई-बहनों के साथ बैठकर पढ़ रही थी. रोजाना की तरह इस दिन भी वो कटर को मुंह में दबाकर पेंसिल छील रही थी, लेकिन उस मासूम को क्या पता था कि इस तरह पेंसिल छीलना और उसकी छीलन मौत का कारण बन जाएगी. पेंसिल की छीलन सांस की नली में फंसने के बाद अर्तिका की मौत हो गई है. इसी के साथ परिजन इस घटना के बाद सदमे में हैं. वहीं डॉक्टर ने भी सभी परिजनों से अपील की है कि अपने बच्चों की सभी गतिविधियों पर ध्यान रखें. 


यह भी पढ़ें:-


UP School News: उत्तर प्रदेश के इस जिले में दो दिन के लिए स्कूल बंद, ठंड की वजह से डीएम ने दिए निर्देश