शराब के नशे में साली को नाचने पर मजबूर कर रहा था जीजा, नाराज हुई साली तो बुला ली पुलिस, फिर हुआ ये
UP News: हमीरपुर जिले में शादी के बाद जीजा को साली के साथ नाचना मंहगा पड़ा. जिसके बाद साली की शिकायत के बाद नशे में धुत जीजा को पुलिस उठा कर थाने ले गयी.
![शराब के नशे में साली को नाचने पर मजबूर कर रहा था जीजा, नाराज हुई साली तो बुला ली पुलिस, फिर हुआ ये Hamirpur News After complaint of sister-in-law brother in law spent his night in lock-up ANN शराब के नशे में साली को नाचने पर मजबूर कर रहा था जीजा, नाराज हुई साली तो बुला ली पुलिस, फिर हुआ ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/192ce2c44d1e63e7c795bdde64745b09_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bundelkhand News: यूपी के बुन्देलखण्ड में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. हमीरपुर जिले में शादी के बाद जीजा को साली के साथ नाचना मंहगा पड़ा. जिसके बाद साली की शिकायत के बाद नशे में धुत जीजा को पुलिस उठा कर थाने ले गयी. फिर उसे थाने में ही रात बिताने पर मजबूर होना पड़ा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हमीरपुर के कुरारा कस्बे के वार्ड छह में रहने वाला जगरूप गुरुग्राम में गार्ड की नौकरी करता है. उसके छोटे भाई जगदीश की शादी बीती 10 जून को बांदा में हुई थी. शादी में जगरूप की साली भी कुरारा आई थी. शादी के बाद मंगलवार की शाम बधाई पूजन के कार्यक्रम में घर पर डीजे बज रहा था. जिसमें कई लोग डांस भी कर रहे थे. जगरूप भी डांस कर रहा था. तभी जगरूप अपनी साली का हाथ पकड़कर जबरिया डांस करने के लिए कहने लगा. इस पर साली ने थोड़ा नाचने के बाद डांस करने से मना कर दिया, जिस पर जगरूप उसे जबरिया नाचने के लिए मजबूर करने लगा. जिस पर साली नाराज हो गई. जिसकी शिकायत अपने पिता को मोबाइल फोन पर दी.
पिता ने कराई थाने में शिकायत
पिता ने इसकी शिकायत कुरारा थाने में की. पुलिस मौके पर पहुंच जीजा को पकड़ कर थाने ले आई. रातभर थाने में रहने के बाद बुधवार दोपहर को लोग समझौता कराने में लग गए. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि डीजे में डांस को लेकर नशे बाजी में जीजा, साली के बीच विवाद हुआ है. दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
Kedarnath Dham: सफाई अभियान के बाद बढ़ी केदारनाथ धाम की रौनक, अब तक 40 क्विंटल प्लास्टिक कचरा इकट्ठा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)