Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. दरअसल, प्रदेश में हो रही असमय और मूसलाधार बारिश से कई लोग परेशान हैं और इसका हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, हमीरपुर के एक शख्स ने इस बरसात का जिम्मेदार भगवान इंद्र को मान लिया और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने भी पहुंच गया. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति एक किसान है और भारी बारिश के चलते अपनी फसलों का नुकसान देखकर तंग आ गया है. ऐसे में वह पुलिस के पास पहुंच गया और इंद्र भगवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की. किसान की तहरीर जब पुलिस अधिकारियों ने सुनी तो वह भी हक्के-बक्के रह गए.


किसान का आरोप, इंद्र देव की वजह से परेशान हैं गरीब और किसान
मामला हमीरपुर के राठ थाना इलाके के बसेला गांव का है. गौरतलब है कि हमीरपुर जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, सैकड़ों मकान भी जमींदोज हो गए हैं. इसी से पपरेशान होकर एक किसान नेता बृजकिशोर लोधी इंद्र देव पर अधिक वर्षा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा लिखाने थाने पहुंच गया. बृजकिशोर लोधी ने बताया कि वह भारतीय किसान यूनियन का ब्लॉक अध्यक्ष है और पुलिस को तहरीर देने आया है कि इंद्र देव ने जानबूझ कर लोगों को परेशान करने के लिए ज्यादा वर्षा की. इससे फसलों को क्षति पहुंची है और किसान की जीविका इन्हीं फसलों पर निर्भर रहती है. ऐसे में किसान अपने परिवार का भरण पोषण करने में विफल हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Pitbul Attack: गाजियाबाद में फिर पिटबुल अटैक, 11 साल की बच्ची को किया घायल, एफआईआर दर्ज


इंद्र देव के खिलाफ शिकायती पत्र बना चर्चा का विषय
वहीं, किसान नेता ने यह भी कहा कि ज्यादा बारिश के चलते गरीबों के कच्चे मकान ढह गए हैं, जिसकी वजह से सैकड़ों लोग बेघर हो गए. किसान नेता बृजकिशोर लोधी ने आरोप लगाया है कि इंद्र देव की वजह से ही गरीब और किसानों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. अब इंद्र भगवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किसानों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई जा रही है. फिलहाल, पुलिस तो जो एक्शन लेगी वह लेगी ही, लेकिन इंद्रदेव के खिलाफ यह शिकायती पत्र इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. 


शिकायती पत्र में क्या लिखा है?
किसान नेता बृजकिशोर लोधी ने शिकायती पत्र लिखते हुए थानाध्यक्ष से निवेदन किया है कि किसानों के गुजर-बसर का एकमात्र जरिया खेती ही है, जो भगवान इंद्र द्वारा ज्यादा बारिश करने की वजह से खराब हो चुकी है. अब किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में इंद्र भगवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किसानों को न्याय दिलाने की कृपा करें.