UP Election 2022: हमीरपुर में बोले केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप- हमनें सभी के लिए किया काम, दोबारा बनाएंगे सरकार
यूपी के हमीरपुर जिले में आज बीजेपी ने जन विश्वास यात्रा किया. इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे.
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में आज बीजेपी की जन विश्वास यात्रा शहर में घूमी. इस दौरान यात्रा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करने के बाद में यात्रा राठ की ओर चली गई .यात्रा यात्रा का अगला पड़ाव जालौन होगा.
जनता को है बीजेपी पर भरोसा
बता दें कि जिला मुख्यालय में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा देर रात पहुंची. यात्रा में मौजूद केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बाबूराम निषाद के साथ अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. हमीरपुर में सुबह जन विश्वास यात्रा में मौजूद कार्यकर्ता और नेता शहर का भ्रमण करते हुए चौरा देवी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के बाद बागडोर संभाली है तब से जनता को विश्वास हमारे साथ रहा है. हमनें सभी के लिए काम किया है इस काम के चलते ही बीजेपी दोबारा सरकार बनाएगी. अटल जी के मार्ग पर चलकर बीजेपी विश्व की नंबर 1 पार्टी बन गयी है.
मोदी-योगी ने गुंडों को दिया है सख्त हिदायत
उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में सपा ने पूरी ताकत लगाई लेकिन वो असफल रही. इससे पता चलता है कि जनता उनके साथ नही है. उनके कार्यकाल में जो उत्पीड़न हुआ है वो जनता याद कर रही है. उनके मकान कब्जे किये गए. आज मोदी-योगी जी ने गुंडों को सख्त हिदायत दी है कि कोई ऐसा कार्य करेगा वो ऐसी जगह चला जायेगा जहां से कोई लौटकर नहीं आता.
यह भी पढ़ें...
LIVE शो में जब SP प्रवक्ता को BJP MLA सिखाने लगे तमीज, फिर देखें क्या हुआ | ABP C-Voters Survey