Hamirpur News: हमीरपुर (Hamirpur) में पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी करते हुए गसरकारी खाद्यान से भरे दो गोदामों को सील किया है. जहां से कंटेनरों में भर कर खाद्यान दुसरे प्रदेशों के लिए जाने वाला था. इस दौरान पुलिस ने तीन कंटेनर और तीन ट्रैक्टरों को जो कि खाद्यान से भरे थे उन्हें कब्ज़े में लिया है. साथ ही गोदाम संचालक को भी हिरासत में लिया है.


पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई सुमेरपुर थाना क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया में की गई है. प्रशासन को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि फैक्ट्री एरिया के दो गोदामों में अवैध तरीके से सरकारी खाद्यान का भण्डारण किया जा रहा है. जिसकी सप्लाई अन्य प्रदेशों में की जाती है.


क्या है पूरा मामला?
मुखबिर की सूचना पर जब सदर एसडीएम ने पुलिस के साथ छापेमारी की तो यहां सरकारी खाद्यान से भरे दो गोदाम मिले हैं. जहां से कंटेनरों में भर कर सरकारी गेंहू और चावल को हरियाणा के लिए ले जाया जाना था. छापेमारी के दौरान ही यहां खाद्यान से भरे तीन ट्रेक्टर भी पकडे गए हैं, जो अगल-बगल के जिलों सहित हमीरपुर के कोटेदारों के यहां से खाद्यान को लाकर गोदाम में इकठ्ठा करते थे.


यह भी पढ़ें:- PM Modi Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर दी बधाई, जानें- क्या कहा


कंटेनर ड्राइवर उपेंद्र और योगेंद्र ने बताया कि वह मैनपुरी के रहने वाले हैं जो चावल लेकर हरियाणा जाने वाले थे, लेकिन छापेमारी में पकडे़ गए. पुलिस और प्रशासन ने बड़ी तादाद में सरकारी खाद्यान पकड़ा है जो कि गरीबों को बांटा जाने वाला खाद्यान है.लेकिन कालाबाजारी करने वाले माफिया उसपर भी डाका डालने में लगे हैं. 


पुलिस ने छापेमारी कर किया सील
छापेमारी करने पहुंचे पहुंचे एसडीएम रविन्द्र सिंह और सीओ सदर रवि सिंह ने बताया कि जो खाद्यान पकड़ा गया है वह गरीबों को बांटा जाने वाला राशन है. जिसको अगल बगल के जनपद से लाकर यहाँ इकठ्ठा किया जाता है और फिर अन्य प्रदेशों में सप्लाई कर दिया जाता है.जो खाद्यान दो गादामों में पकड़ा गया है वह लगभग 150 टन के आसपास है. फिलहाल खाद्य विभाग को इसकी सूचना देते हुए गोदामों को सील किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:- UP News: वायरल पोस्टर के बाद चर्चा में आए सपा नेता आईपी सिंह, अब 14 दिनों की जेल, जानिए वजह