Hamirpur News: शराबी भाई ने पहले सिल-बट्टे से बहन और भांजियों को उतारा मौत के घाट, फिर घर में लगाई आग
Hamirpur Police: महिला के ससुर ब्रम्हादिन ने जिलाधिकारी और एसपी से बताया था कि यह मौतें आग लगने से नहीं बल्कि तीनों की हत्या कर आग लगाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
![Hamirpur News: शराबी भाई ने पहले सिल-बट्टे से बहन और भांजियों को उतारा मौत के घाट, फिर घर में लगाई आग Hamirpur News Brother first killed his sister and nieces and set the house on fire ANN Hamirpur News: शराबी भाई ने पहले सिल-बट्टे से बहन और भांजियों को उतारा मौत के घाट, फिर घर में लगाई आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/36f32a3cfe89b8c17f1af4e54ae753101673952625546448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hamirpur News: हमीरपुर (Hamirpur) में बीते एक हफ्ते पहले दो मासूमों सहित एक महिला की आग से जलकर मौत हुई थी. जिस पर महिला के ससुर ने महिला के भाई पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. इसके बाद अब पुलिस ने महिला के भाई को गिरफ्तार करते हुए उसे तिहरा हत्याकांड बताया है.
हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के जलला में 11 जनवरी को एक अग्निकांड में दो मासूमों सहित एक महिला की जलकर मौत हुई थी. जिस पर महिला के ससुर ब्रम्हादिन ने जिलाधिकारी और एसपी से बताया था कि यह मौतें आग लगने से नहीं बल्कि तीनों की हत्या कर आग लगाई गई है और हत्या करने का आरोप बहू अनीता के भाई रामप्रकाश पर लगाया था.
क्या है पूरा मामला?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई कि आग लगने से पहले ही मौत हो चुकी है. साथ ही श्वास नली में कार्बन न मिलने की पुष्टि भी हुई थी. तब भी पुलिस इसे तिहरा हत्याकांड मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन जब पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो यह हत्याकांड ही निकला. हमीरपुर एसपी शुभम पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि भाई ने ही शराब के लिए पैसे ना मिलने पर इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आया था कि तीनों की मौत आग लगने से पहले हो चुकी थी. साथ ही श्वास नली में कार्बन ना मिलने की बात आई थी, तो वहीं महिला के पति राजू पाल ने अपने साले के खिलाफ भी तहरीर दी थी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार करके जब पूछताछ की तो पता चला कि शराब के लिए पैसा ना मिलने पर भाई ने सिल बट्टे से कुचल कर अपनी बहन और मासूम बच्चियों की हत्या की और घर में आग लगा कर बाहर से ताला बंद कर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)