Hamirpur News: हमीरपुर में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों दुकानों के बाहर से हटा अतिक्रमण
UP Bulldozer Action: मंगलवार को जिला प्रशासन ने तेजी पकड़ते हुए दर्जनों दुकानों के बाहर से अवैध अतिक्रमण हटाया. साथ ही टीन- टप्पड़ और सीमेंटेड जीने को बुलडोजर से हटवा दिया.

Hamirpur News: हमीरपुर (Hamirpur) मुख्यालय के बस स्टैंड में मंगलवार को अवैध अतिक्रमण को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल दुकानदारों के बाहर किए गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन (District Administration) ने बुलडोजर चलवा दिए. सोमवार देर शाम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए बताया था कि समय से अतिक्रमण को हटा ले नहीं तो बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी.
दर्जनों दुकानों के बाहर से अवैध अतिक्रमण हटाया
दुकानदारों के अतिक्रमण को न हटाए जाने को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन ने तेजी पकड़ते हुए दर्जनों दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाया. साथ ही टीन- टप्पड़ और सीमेंटेड जीने को बुलडोजर से हटवा दिया. कई दुकानों के लोहे के शटर को भी बुलडोजर के पंजे से ढहा दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा हो रही कार्रवाई के चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन द्वारा तोड़ी जा रही दुकानो और अवैध जमीनों को बुलडोजर से लगातार अभियान चलाकर खाली कराया जा रहा है.
जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर से कार्रवाई
जैसे-जैसे बुलडोजर अतिक्रमण को हटा रहा था वैसे ही वैसे दुकानदार टीन - टप्पड को भी हटाने में जुट गए. फिलहाल जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर से कार्रवाई कर रहा है. सदर एसडीएम संजय मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और टैक्सी स्टैंड हो या अवैध रूप से सवारियां भर रही गाड़ियां, सभी पर कार्रवाई की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

