Hamirpur News: हमीरपुर में सोमवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिन्हें पड़ोसियों ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. आत्महत्या करने की कोशिश की वजह ज़मीनी विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस अस्पताल पहुंची हुई है और मामले की तफ्तीश कर रही है.


क्या है पूरा मामला?
यह मामला सदर कोतवाली इलाके में रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास का है. जहां घर के मालिक मुन्ना प्रधान की कोरोना के समय मौत हो गई थी. आरोप है कि तब से ही भतीजे कुलदीप की ज़मीन और मकान को लेकर नीयत खराब थी. जिसकी वजह से परिवार के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा था. उसी को लेकर मां और चार बच्चों ने जहरीली पदार्थ खा लिया. पांच लोगों द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश किए जाने की सूचना पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हुए थे. जिन्होंने पूछताछ करते हुए बताया की ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.


परिवारवालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हमीरपुर एसपी शुभम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह ये घटना हुई है. जिसमें एक महिला और उसके चार बच्चों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया. सूचना के तुरन्त बाद इनको जिला अस्पताल लाया गया. यहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर है, इनसे बातचीत करके पता चला कि इनके ही परिवार में इनके जेठ का लड़का जिसका नाम कुलदीप है वो और ये एक ही मकान में रहते हैं. उस मकान में रहने को लेकर इनका विवाद है आपसी विवाद से त्रस्त होकर इन्होंने ये कदम उठाया है. आरोपी को गिरफ्तार करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Bijnor News: शहद बेचने के बहाने चोरी के लिए घर की करते थे रेकी, अब प्लानिंग करते गिरफ्तार, लाखों रुपये समेत तमंचा बरामद


ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आ