Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर की यमुना, बेतवा नदियों के संगम में बहते हुए एक विशाल और दुर्लभ साइबेरियन पक्षी को नाविकों ने बचाकर पानी से निकाल कर उसे नदी किनारे पर सुरक्षित छोड़ दिया है. करीब 10 किलो वजनी यह साइबेरियन हजारों किलो मीटर की दूरी तय कर हमीरपुर की नदी में पहुंचा था. दुर्लभ प्रजाति का यह साइबेरियन पक्षी बेहद सीधा साधा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पहली बार देखने को मिला ये पक्षी
वायरल वीडियो में जो दुर्लभ प्रजाति का साइबेरियन पक्षी दिखाई दिया है उसे जानकार लोग साइबेरियन क्रेन बता रहे हैं. साइबेरियन क्रेन किस तरफ से बहता हुआ आया था इस बात की जानकारी तो कोई दे नहीं पा रहा है. अलबत्ता इसको तेज़ बहाव से निकाल कर नदी के किनारे रखने वाले छोटू ने बताया की इस तरह का पक्षी यहां पहली बार देखने को मिला था, जो बेहद सीधा था और इसे आसानी से पकड़ कर नदी के किनारे छोड़ दिया गया था.
'पेलिकन' के नाम से जाना जाता है पक्षी
मछुआरों ने यह भी बताया की यमुना और बेतवा नदी में काले साइबेरियन पक्षी तो अक्सर देखने को मिल जाते हैं लेकिन यह पहली बार हुआ है कि सफ़ेद रंग का साइबेरियन पक्षी यहां देखने को मिला है. हमीरपुर जिले के डीएफओ यू सी राय ने बताया कि नदी में मिले पंछी का नाम "पेलिकन" है. पेलिकन वाइल्ड लाइफ की अनुसूची 4 का लिस्टेड पंछी है जिसका वजन 10 किलो तक होता है. यह पंछी समूह में रहते है और यह वक्त इनका अंडे, बच्चे देने का समय होता है. इसलिए नदी में अभी और भी पेलिकन पंछी हो सकते है . डीएफओ ने आगे बताया कि वन विभाग की टीम को यमुना, बेतवा नदियों के संगम में भेज रहे है. वन विभाग की टीम नदी में और भी पेलिकन पंछियों का पता लगाकर उनको संरक्षित करेंगे.
ये भी पढ़ें:-
इन मामलों में हुई यूपी सरकार की फजीहत, अब हटाए गए Lucknow और Kanpur के पुलिस कमिश्नर
UP Weekly Weather Forecast: यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें- इस हफ्ते कैसा