Hamirpur: यमुना और बेतवा नदियों में भीषण बाढ़ ने लिया विकराल रूप, प्रशासन के हाथ-पांव फूले, कई मकान जलमग्न
UP News: हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदियों में भीषण बाढ़ के चलते प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं और प्रशासन बस्तियों को खाली कराने में लगा है. दोनों नदियों की बाढ़ से ढेरों मकान जलमग्न हो गए हैं.
![Hamirpur: यमुना और बेतवा नदियों में भीषण बाढ़ ने लिया विकराल रूप, प्रशासन के हाथ-पांव फूले, कई मकान जलमग्न Hamirpur News Severe floods in Yamuna and Betwa rivers took a formidable form administration swelled ANN Hamirpur: यमुना और बेतवा नदियों में भीषण बाढ़ ने लिया विकराल रूप, प्रशासन के हाथ-पांव फूले, कई मकान जलमग्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/7eaaafca2736b81941ce472e717b55c21661405659394448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hamirpur News: यूपी (UP) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में यमुना (Yamuna) और बेतवा (Betwa) नदियों में भीषण बाढ़ लगातार विकराल रूप लेती नजर आ रही है. जिसके बाद बाढ़ के दुसरे दिन यमुना और बेतवा नदियां खतरे के निशान से दो से तीन मीटर ऊपर बह रही है. जिससे पानी ने हमीरपुर मुख्यालय में दोनों तरफ से घुसना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने एनडीआरअफ (NDRF) की दो टीमों को बुला लिया है जो मुख्यालय में डेरा डाले हुए हैं .
क्या है पूरा मामला?
हमीरपुर ज़िले में बेतवा नदी में आई बाढ़ से सबसे ज़्यादा तबाही होती है. यहां राठ और सरीला क्षेत्र के भी दर्जनों गांव इससे प्रभावित होते हैं और बहुत से गांव टापू में तब्दील हो जाते हैं. जिनका मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालय से संपर्क कट जाता है, ऐसे भी किसी भी अनहोनी की स्थित बन जाती है. जिसको देखते हुए एनडीआरएफ की दो टीमों को भी बुला लिया गया है. जो किसी भी सूचना पर उस इलाके में पहुंचने के लिए तैयार है.
प्रशासन के हाथ-पांव फूले
अभी जब यमुना खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर है और बेतवा भी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है. तब प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए हैं और प्रशासन बस्तियों को खाली कराने में लगा है. दोनों नदियों की बाढ़ से ढेरों मकान जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ से घबराए लोग अपने घर द्वार छोड़ कर या तो राहत शिविरों में जा रहे हैं या हाइवे के किनारे अपने तम्बू गाड़ कर डेरा डाले हैं. जिलाधिकारी ने नदियों के बढ़ रहे जलस्तर की तीव्रता को देखते हुए अपने आधीनों सहित पुलिस को निर्देशित किया है की किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार रहें, तो वहीं एनडीआरएफ की दो टीमें भी हमीरपुर पहुंच गईं हैं.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)