Hamirpur News: हमीरपुर (Hamirpur) जिले में सरकारी एंबुलेंस चालक की मनमानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमे रूपए न देने पर एक सरकारी एम्बुलेंस चालक ने प्रसव पीड़ा से कराहती प्रसूता को बीच रास्ते में उतार कर भागा गया है. प्रसूता के परिजनों ने एमटी चालक पर एक हज़ार रूपये मांगने का आरोप लगाया है. एम्बुलेंस चालाक की मनमानी का यह मामला सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र का है. यहां भौंरा डांडा की रहने वाली प्रसूता रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 112 एम्बुलेंस बुलाई गई थी. जो मरीज़ को लेकर भौंरा डांडा गांव से तो निकली लेकिन रास्ते में एमटी चालक ने एक हज़ार रूपये की डिमांड कर दी.


क्या है पूरा मामला?
परिजनों ने असमर्थता जताई तो चालक ने प्रसूता सहित उसके परिजनों को पंधरी गांव के पास जंगल में उतार कर भागने लगा. तभी राहगीरों ने एम्बुलेंस को घेर कर रोक लिया और जबरन एम्बुलेंस को अस्पताल तक ले गए. प्रसूता के ससुर रामरूप ने बताया कि एम्बुलेंस चालाक ने रास्ते में गाड़ी रोक कर एक हज़ार रूपये की डिमांड की थी और जब रूपये देने से इनकार किया गया तो इसने जंगल में हम सब को उतार दिया. प्रसूता के साथ चल रही आशा बहू मालती ने बताया की एक हज़ार रूपये न दिए जाने पर चालाक ने जबरन एंबुलेंस से उतारा था, लेकिन राहगीरों ने प्रसूता की हालत को गंभीर देखते हुए एम्बुलेंस को घेर कर रोक लिया और ज़बरदस्ती प्रसूता को एम्बुलेंस में लाद कर मौहर अस्पताल तक भेजा है.



मामले की कराई जाएगी जांच
सीएमओ अशोक कुमार रावत ने बताया कि एम्बुलेंस चालक द्वारा प्रसूता से अवैध वसूली के इस मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि यह मामला काफी गंभीर है इसकी जांच करवाई जाएगी और सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जनता की जान बचाने और तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही सरकारी एंबुलेंस चालकों की मनमानी के किस्से रोज सुर्खियों में रहते है और अब  प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता को बीच रास्ते में उतर कर भाग जाने का नया मामला इनमें शामिल हो गया है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: अखिलेश यादव के खेमे में सेंध लगाने वाली है बीजेपी? सपा प्रमुख के ऑफर पर भूपेंद्र चौधरी का बड़ा दावा


राकेश टिकैत की धमकी- किसानों की मांगें नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च