Hamirpur News: हमीरपुर में बीते कई दिनों से नेशनल हाईवे को डिवाइडर सहित सिक्स लेन बनाने की मांग चल रही है, जिसके लिए आंदोलन प्रदर्शन, कैंडल मार्च और तिरंगा यात्रा भी निकाली गई. तो वहीं कुछ युवा क्रमिक अनशन पर भी बैठे. लेकिन एनएच पर डिवाइडर सहित सिक्स लेन बनाने की मांग का निष्कर्ष नहीं निकल सका. अलबत्ता सदर विधायक ने ज़रूर इस मामले में पैरवी करने की बात कहते हुए कार्मिक अनशन ज़रूर खत्म करा दिया.
क्या है पूरा मामला?
नेशनल हाइवे 34 जब से बना है तब से अब तक हमीरपुर जिले के 1200 लोग इस हाइवे की भेंट चढ़ के अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं इससे कई गुना ज़्यादा लोग गंभीर घायल भी हो चुके हैं, जिसमें कुछ लोग अपना हाथ या पैर भी गंवा चुके हैं. एनएच पर अब और हादसे न हों. इसके लिए इसपर कम से कम डिवाइडर की आवश्यकता है, जिसकी मांग कई सालों से होती चली आ रही है. उसी मांग ने एक बार फिर तूल पकड़ा हुआ है और आन्दोलन प्रदर्शन कैंडल मार्च सहित तिरंगा यात्रा का दौर चल रहा है. तो वहीं मौदहा कस्बे में कुछ युवा नेताओं ने क्रमिक अनशन भी शुरू किया था. जिसको आज सदर विधायक ने ख़त्म कराते हुए आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को अपने स्तर से सरकार तक पहुंचाएंगे और मांग करेंगे की कम से कम इसपर डिवाइडर बनवाया जाए ताकि अब और कोई हादसे का शिकार ना हो.
विधायक ने कही ये बात
हमीरपुर विधायक मनोज प्रजापति ने कहा कि इस रोड को सब लोग खूनी रोड के रूप में जानते हैं, जबसे ये दुर्घटना हुई हम लोग उससे पहले और उसके बाद भी आहत हैं, पहले भी हमने प्रशासन से चर्चा की लेकिन अभी कुछ दिन पहले हमारी जिलाधिकारी से जो बात हुई, उसके बाद एनएचआई के लोग और आरटीवी के लोग, जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस के लोगों ने भी संयुक्त रुप से बैठक की है और बैठक करने के बाद उन्होंने ये निर्णय लिया है कि हमीरपुर से लेकर कबरई तक का एक सर्वे करा करके एनएचआई के साथ बैठकर ये बात की जाएगी कि क्या संभावनाएं है कि हम इसमें डिवाइडर बना सकें.
ये भी पढ़ें:-
Ascot Hill Station: पहाड़ों की गोद में बसा अस्कोट, अब तक अनछुआ है उत्तराखंड का ये टूरिस्ट स्पॉट
Rudraprayag News: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से महाराष्ट्र की महिला की मौत, पांच