Hamirpur Crime News: हमीरपुर में आधी रात ज्वेलर्स के घर में लाखों की डकैती, बदमाशों ने पति-पत्नी को बांधकर पीटा, केस दर्ज
यूपी के हमीरपुर जिले में बीती देर रात एक ज्वेलर्स के घर में लाखों की डकैती पड़ी है. इस दौरान बदमाशों ने पति-पत्नी को बांध कर उनके साथ मारपीट की है और लाखों रूपये के गहने लूट ले गए हैं.
UP Crime News: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में बीती देर रात एक ज्वेलर्स के घर में लाखों की डकैती पड़ी है. इस दौरान बदमाशों ने पति-पत्नी को बांध कर उनके साथ मारपीट की है और लाखों रूपये के गहने लूट ले गए हैं. पुलिस (Police) डकैती की इस वारदात को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
यह दोनों सिर में पट्टी बांधे वही ज्वेलर्स पति और पत्नी हैं जिनके घर लाखों की डकैती पड़ी है. इनके घर घुसे आधा दर्जन से ज्यादा डकैतों ने इस दम्पत्ति को घायल कर घर और दुकान से लाखों की नगदी और सोने, चांदी के जेवरात लूट लिये हैं.
कहां हुई वारदात
ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गाँव में डकैती की यह वारदात हुई है. यहां देर रात बदमाशों ने एक ज्वेलर्स के घर में धावा बोलते हुए जम के उत्पात मचाया है. बदमाशों ने पति-पत्नी के हांथ-पैर बांध कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही ललपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. जिसने घायल पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जांच कर रही पुलिस
ज्वेलर शीलकमल और पत्नी शशि के अनुसार बदमाशों की संख्या सात से आठ आठ के बीच थी. जो असलहों से लैस थे, जो देर रात दो से तीन के बीच दीवार तोड़ कर घर में घुसे और सोते समय ही उनको दबोच लिया. असलहों के बट से उनको पीटते हुए उनके हांथ पैर बांध दिए. इस दौरान कुछ बदमाश उनके पास रहे और कुछ बदमाश लूट-पाट करते रहे. पीड़ितों के अनुसार डकैत सोने और चांदी के लाखों के आभूषण और नगदी लूट कर ले गए हैं. फिलहाल ललपुरा थाना पुलिस सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और डकैती की वारदात की जांच करने में लगे हुए हैं. पुलिस डकैती की इस वारदात को चोरी बता रही है.
क्या बोले ASP
अनूप कुमार ASP हमीरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना का सभी वरिष्ठ अधिकारियों और थाना प्रभारी सभी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है. इसमें टीमों का गठन भी कर लिया गया है. हमारी कोशिश है कि शीघ्र ही इस घटना का खुलासा किया जाए. अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनसे बरामदगी भी कर ली जाएगी.
बढ़ रहा क्राइम
बता दें कि हमीरपुर जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां बीते 15 दिन में दर्जनभर से अधिक चोरी और लूट की वारदात हुई. जिसको कंट्रोल करने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है. बीती रात ही पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है. बीती देर रात जिस समय पुलिस दो लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर रही थी ठीक उसी वक्त पौथिया गाव में आधा दर्जन से अधिक डकैत सुनार परिवार को बंधक बना कर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
ये भी पढ़ें-