Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पुलिस ने 7 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी के 8 ट्रैक्टर और 12 बाइक बरामद की गई है. यह चोर यूपी के अलावा अन्य प्रांतों में वाहन की चोरी करके बेचने का काम करते थे, एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.


वाहनों की कीमत आंकी गई है 76 लाख रुपये


दरअसल हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस के हत्थे एक बाइक लगी तभी पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए वाहन चोरी करने वाले गैंग के 7 शातिर चोरों को पकड़ा और उनके पास से चोरी के 8 ट्रैक्टर व 12 बाइकें बरामद हुईं. इन वाहनों को चोरी करके यूपी के अलावा अन्य प्रांतों में बेच दिया जाता था. सभी वाहनों की कीमत 76 लाख आंकी गई है. फिलहाल इस कामयाबी पर एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देकर प्रोत्साहित किया है.


8 ट्रैक्टर और 12 मोटरसाइकिलें बरामद 


मामले को लेकर एएसपी अनूप सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि मातृ शिशु कल्याण केन्द्र के पास कुछ लोग इकट्ठे हुए हैं और वो लोग वाहन चोरी के धंधे से जुड़े हुए हैं. सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ छापा मारा जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनसे 8 ट्रैक्टर और 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. जानकारी के मुताबिक ये गैंग छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में घटनाओं को अंजाम देता था और उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय था. साथ ही इन चोरी के वाहनों से अर्जित धन से चुनाव को भी प्रभावित करने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि पूरे मामले में जांच अभी जारी है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: 'बीजेपी सरकार ने सिर्फ वोट के लिए वापस लिया कृषि कानून', अखिलेश यादव का आरोप


UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, किसानों के वोट को लेकर कही ये बड़ी बात