Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस (Hamirpur Police) ने जिले में हुई लूट और चोरी की कई वारदातों का खुलासा करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने राठ, मुस्करा और जरिया थाना क्षेत्रों से होकर गुज़रने वाले बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर लूट सहित चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहा, कारतूस, वाहन सहित नगदी भी बरामद की है, ये सभी लुटेरे हाइवे पर असलहा दिखाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.


पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि राठ कोतवाली क्षेत्र में लूट और चोरी की दो वारदातें हुई थी. यहां बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर 3 मार्च को फिरोजाबाद के रहने वाले ट्रक चालक इंदल सिंह के साथ असलहे के दम पर लूट की वारदात हुई थी.


वारदात को अंजाम देने वाले मुन्नू उर्फ़ पुष्पेन्द्र, करण राजपूत और आकाश को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से तमंचा, कारतूस मोबाइल और लोडर बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि इन लोगों ने मंडी के पास एक मार्बल की दूकान में चोरी भी की थी.


पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 28 फरवरी को बदमाशों ने जरिया थाना क्षेत्र में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदात अंजाम दी थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले धनपत राघवेन्द्र और नीलेंद्र पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. इनके पास से दो तमंचे कारतूस, लूट के रूपये और लोडर बरामद किया गया है. पकडे़ गए आरोपी राघवेन्द्र के खिलाफ पांच और नीलेंद्र के खिलाफ तीन मुक़दमे पहले से दर्ज हैं.


हमीरपुर अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त मुस्करा थाना पुलिस के भी हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कोर्पियो को रोका तो उसमें बैठे चारों अभियुक्त भागने लगे जिनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया है. पकडे़ गए आरोपी हिर्देश, आशीष, आकाश और बृजेन्द्र के पास से तीन असलहे, कारतूस, चाकू और मोबाइल सहित नगदी भी मिली है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: '2024 से पहले विपक्ष का कोई नेता नहीं बचेगा', ED की छापेमारी पर बोले राम गोपाल यादव