Hamirpur Crime: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लोगों से 15 करोड़ की ठगी, गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
हमीरपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. गिरोह के सदस्यों ने चार वर्षों में 50 लोगों को 15 करोड़ का चूना लगाया है. आज तीन आरोपी पकड़ लिए गए.
![Hamirpur Crime: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लोगों से 15 करोड़ की ठगी, गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार Hamirpur police arrested three members of gang who cheated in the name of getting government job ANN Hamirpur Crime: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लोगों से 15 करोड़ की ठगी, गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/49fdc98ac05b6550a07624873c2ef0711664020483121211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hamirpur Crime News: हमीरपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. आज गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया. गिरोह 15 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर चुका था. आरोपियों के पास से दस्तावेज, मोबाइल, बैंक पासबुक, एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट, लैपटॉप और एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है. आपको बता दें कि मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले शाहबाज खान ने पुलिस को ठगी की तहरीर दी थी. पीड़ित का कहना था कि वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग तीन लाख रुपए ठग लिए गए.
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
ठगी का आरोप चंदौली निवासी इंतजार खान के गिरोह पर लगाया. पुलिस की तफ्तीश में गिरोह के 6 सदस्यों की पहचान हुई. जांच में पता चला कि आरोपियों ने यूपी के कई जिलों सहित उत्तराखंड में भी दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह की घेराबंदी करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में अंकित त्रिपाठी हरदोई का रहने वाला है, सूरज कुमार मुरादाबाद का है और इंतजार खान चंदौली का रहने वाला है. तीन आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.
संगठित गैंग का पुलिस ने किया खुलासा
एसपी शुभम पटेल ने बताया कि हमीरपुर पुलिस पिछले कुछ दिनों से एक प्रकरण की जांच कर रही थी. थाना मौदहा में दर्ज मुकदमे के मुताबिक तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला था. मामले की जांच साइबर सेल और पुलिस ने मिलकर की. जांच के दौरान पता चला कि अभियुक्त इंतजार खान के गिरोह ने ठगी को अंजाम दिया है. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि संगठित गिरोह बनाकर सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही थी. गिरोह में इंतजार खान के अलावा अन्य पांच लोग भी शामिल थे.
50 से ज्यादा लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी
गिरोह ने चार वर्षों में 15 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है. आरोपियों ने 50 से ज्यादा लोगों को चूना लगाया है. आरोपी सरकारी नौकरी देने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र और फर्जी एडमिट कार्ड जारी करते थे. अवैध कमाई के पैसों को संपत्ति अर्जित करने और ऐशोआराम पर खर्च करते थे. तीन मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है और अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. आगे अर्जित अवैध संपत्ति को कुर्क करने लिए गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है.
Bareilly News: पति के तीन तलाक देने के बाद रुबीना बनी पुष्पा, हिंदू रीति रिवाज से ले लिए सात फेरे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)