Hamirpur News: 8 क्विंटल गांजा के साथ पकड़े गए थे 6 तस्कर, अब सवा 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हुई कुर्क
Hamirpur Police: हमीरपुर एसपी शुभम पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में लग्ज़री कारों सहित बाइकें और ज़मीन भी हैं. जिसकी कीमत सवा दो करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है.
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) में मंगलवार में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों की संपत्ति कुर्क है. इन आरोपियों पर मादक पदार्थ की तस्करी करके संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगते हुए पुलिस ने इनकी संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत सवा दो करोड़ के आसपास बताई जा रही है. हमीरपुर एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में लग्ज़री कारों सहित बाइकें और ज़मीन भी हैं.
हमीरपुर में बीते कुछ सालों के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ी है जिनकी धरपकड़ में भी पुलिस तेज़ी से लगी हुई है. इसी दौरान बिवांर थाना पुलिस ने बीते कुछ महीने पहले 6 आरोपियों को पकड़ा था, जो ट्रक के ज़रिए छत्तीसगढ़ से आठ क्विंटल गांजा लेकर आये थे और कहीं सप्लाई करने जा रहे थे. तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इन्हें पकड़ लिया था जिसमें शीबू खान, फरीद, मुहम्मद हारून, आरिफ, अरुण कुमार और दानिश खान पुलिस के हत्थे चढ़े थे, जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में चालान किया था.
करीब सवा 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
हमीरपुर एसपी शुभम पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि बिवांर थाना पुलिस ने जिन 6 आरोपियों को 8 क्विंटल गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया था वह पेशेवर अपराधी हैं. सिसोलर थाना पुलिस ने इसमें विवेचना की और अब सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क की गई है, जो उन्होंने अवैध तरीके से अर्जित की थी. पुलिस ने शीबू खान के दो ट्रक और अचल संपत्ति कुर्क की है जिसकी अनुमानित कीमत 86.4 लाख है. फरीद के पास से हुंडई कार, दो थ्री व्हीलर, एक बाइक और अचल संपत्ति कुर्क की है जिसकी अनुमानित कीमत 33 लाख है. इसी तरह से हारून की स्कार्पियो, दो बाइक, पक्का मकान और अचल संपत्ति कुर्क की गई है. आरिफ की ब्रेज़ा कार और अचल संपत्ति, अरुण कुमार गुप्ता की स्कार्पियो, पिकअप मोटरसाइकिल और अचल संपत्ति कुर्क की है. इन सभी 6 आरोपियों के पास से कुल सवा दो करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.
यह भी पढ़ें:-