UP News: हमीरपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार
Hamirpur News: हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि पकडे गए आरोपी गैंग की शक्ल में काम करते हैं. दो असलहों के डिजाइनर हैं, तो दो मैटेरियल उपलब्ध कराने वाले, जबकि दो आरोपी ऑर्डर लाते और सप्लाई करते हैं.
![UP News: हमीरपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार Hamirpur Police Busted Illegal Weapon Factory Five Criminals Arrested For Making ANN UP News: हमीरपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/b33ee811e0062eecc012a13eca5f0dbd1682872227929487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस ने रविवार को असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया. इसके साथ ही पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके पास से भारी मात्रा में अधबने असलहे और असलहा बनाने का साजोसामान बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, ये सभी मांग के आधार पर असलहों का निर्माण करते थे.
पुलिस और एसओजी ने की कार्रवाई
हमीरपुर की एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया की ये लोग ऑन डिमांड असलहा बनाने का कारोबार करते थे. पकड़े गए दो अभियुक्तों को असलहे की डिजाइन करने में महारथ हासिल है. उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है. इसी दौरान मुखबिरों की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी करते हुए एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
खेत में पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोहानी गांव के पास एक खेत पर जब छापेमारी की तो वहां असलहा फैक्ट्री चलाते पांच लोग मिले, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मौके से ही 19 असलहे बरामद किये गए. जबकि असलहा बनाने का साजोसामान भी बरामद हुआ है. पुलिस ने जिस समय घेराबंदी करते हुए दबिश दी तो असलहा फैक्ट्री संचालित करने वाला सरगना फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.
भाग निकला सरगना
हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि असलहा फैक्ट्री संचालित करते हुए पकडे गए आरोपी शातिर किस्म के हैं, जो गैंग की शक्ल में काम करते हैं. इसमें दो असलहों के डिजाइनर हैं, तो दो मैटेरियल उपलब्ध कराने वाले, जबकि दो आरोपी ऑर्डर लाने का काम करते हैं और माल तैयार होने पर उसे सप्लाई करते हैं.
ये हैं पकड़े गए आरोपी
एसपी ने बताया कि आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें कल्लू विश्वकर्मा, अमित राजपूत, अरविन्द, मंगल और रूप सिंह शामिल हैं. इस गैंग का गैंग लीडर चन्द्रभान विश्वकर्मा है, जो मौके से भाग निकला. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें : ABP News C Voter Survey: अतीक की हत्या और बेटे असद के एनकाउंटर से BJP को फायदा या नुकसान? चौंकाने वाले हैं आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)