Hamirpur News: हमीरपुर का एक गांव, जहां 18वीं बार पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा
Hamirpur News: चुनाव से पहले हमीरपुर पुलिस ने यहां के लरौंद गांव से अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. ये 18 वीं बार है जब पुलिस ने इस गांव में अवैध असलहा बरामद किया है.
Hamirpur News: विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसके लिए लगातार अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. इस बीच हमीरपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने हमीरपुर के लरौंद गांव से अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. दिलचस्प बात ये है कि इस गांव में ये पहली बार नहीं हुआ है. बल्कि 18वीं बार है, जब यहां से अवैध असलहा मिला है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने की कार्रवाई
ये मामला बिंवार थाना क्षेत्र के लरौंद गांव का है जहाँ पिछले कई दशकों से अवैध असलहा बनाने का काम जारी है. जिसपर पुलिस कई बार 18वीं बार कार्रवाई करते हुए असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से आसपास के कई जिलों में अवैध असलहा बेचा जाता था. पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो यहां पर दबिश दी गई, पुलिस ने यहां से 22 अवैध तमंचे, 2 कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों देवीदीन और मुकेश को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों को जेल भेजा गया