Hamirpur News: विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसके लिए लगातार अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. इस बीच हमीरपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने हमीरपुर के लरौंद गांव से अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. दिलचस्प बात ये है कि इस गांव में ये पहली बार नहीं हुआ है. बल्कि 18वीं बार है, जब यहां से अवैध असलहा मिला है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


पुलिस ने की कार्रवाई


ये मामला बिंवार थाना क्षेत्र के लरौंद गांव का है जहाँ पिछले कई दशकों से अवैध असलहा बनाने का काम जारी है. जिसपर पुलिस कई बार 18वीं बार कार्रवाई करते हुए असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से आसपास के कई जिलों में अवैध असलहा बेचा जाता था. पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो यहां पर दबिश दी गई, पुलिस ने यहां से 22 अवैध तमंचे, 2 कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों देवीदीन और मुकेश को गिरफ्तार किया है. 


आरोपियों को जेल भेजा गया



इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा कि लरौंद गांव में 1996 से लेकर अभी तक में 18 बार असलहा फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है और कई लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. दोनों आरोपियों को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. 

 

ये भी पढ़ें-