UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में चुनाव से पहले पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रक से ले जाया जा रहे 8 कुंतल गांजे को पकड़ा है. इसके साथ 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपी फरार हो गए हैं. जानकारी के अनुसार इस गांजे की कीमत बाजार में 80 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल इतनी भारी तादात में गांजा मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है.


40 बोरियों में था 8 कुन्तल गांजा


बता दें कि मामला हमीरपुर जिले के बिवांर थाना कस्बे का है, जहां पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर एक छत्तीसगढ़ के ट्रक को रोका, जिसमें लोहे का स्कैप लदा था. ट्रक तालाशी लेने पर स्कैप के पीछे 40 बोरियो में 8 कुन्तल गांजा छिपा कर रखा गया था. फिलहाल पुलिस ने ट्रक में मौजूद दानिश खान और रईस खान को हिरासत में लिया और चार अभियुक्त मौका देख कर फरार हो गए. इतनी तादात में अवैध नशीला गांजा मिलने से पुलिस खुद सकते में आ गयी है. 


एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया इनाम


मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने इस गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का ईनाम दिया है, साथ ही साथ यह भी बताया है कि इस गैंग के लोग पूरे प्रदेश के कई जिलों में इस अवैध काम को कर रहे हैं. यह प्रदेश स्तर के गांजा सप्लायर हैं जो 8 ट्रकों के माध्यम से उड़ीसा से गांजा की सप्लाई कर यूपी लाते हैं. यह पकड़ा गया गांजा महोबा पहुंचना था, जिसके बाद पूरे प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों में सप्लाई होना था, लेकिन उससे पहले ही यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर CM योगी की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Election: नितिन अग्रवाल ने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद से दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी भी छोड़ी