Hamirpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की हमीरपुर पुलिस (Hamirpur Police) ने बाइकर्स गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने पकड़े गए चार आरोपियों के पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. बता दें कि हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली पुलिस ने बाइकर्स गैंग के खिलाफ यह कार्रवाई की है. पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आम गांव के पास एक बाइक चोर गिरोह मौजूद है, जो चोरी की बाइक के लिए आए हुए हैं.
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब दबिश दी तो चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि इस दौरान एक भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक असलहा और कारतूस भी बरामद किया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 बाइक भी बरामद की है. इन आरोपियों में से गैंग का मुखिया ओम प्रकाश है, जो पूरे गैंग को चलाता है. इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों में अंशुल यादव, गंगाचरण और प्रदीप राजपूत के नाम शामिल हैं. इसी के साथ अभी एक आरोपी फरार चल रहा है.
पुलिस ने आरोपियों से 10 बाइकें की बरामद
इस संबंध में हमीरपुर एसपी शुभम पटेल (Shubham Patel) ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी 4 आरोपियों में से एक उनका सरगना ओम प्रकाश है, जो झांसी जिले में गुरसराय थाने का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ झांसी में भी गंभीर धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं और वहीं अब एक और मामला हमीरपुर में दर्ज किया गया है. राघवेंद्र के साथ ही उसके तीन साथी अंशुल यादव, गंगाचरण और प्रदीप राजपूत भी गिरफ्तार किए गए हैं. इन सब के पास से 10 बाइक बरामद हुई हैं.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ पर प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?