UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में चुनावी बिगुल बजने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां एक तरफ सपा ने जिले की दोनों विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने सदर विधानसभा से अभी तक कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा है. लगातार मंथन के बाद भी प्रत्याशी घोषित ना होने से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनमानस के बीच प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है कि बीजेपी का सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी कौन होगा.


कौन बन सकता है बीजेपी प्रत्याशी
कयास तो यह लगाए जा रहे हैं की सपा के पूर्व प्रत्याशी के बगावत करते हुए बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी का सदर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. जिले में 2 विधानसभा सीट हमीरपुर और राठ हैं. ऐसे में राठ विधानसभा सीट से सपा ने राजपूत बाहुल्य सीट होने के कारण यहां पर राजपूत चंद्रवती वर्मा को टिकट दिया है वहीं बीजेपी ने वर्तमान विधायक मनीषा अनुरागी पर दोबारा दांव आजमाया है.


कौन है सपा का प्रत्याशी
अगर सदर विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां सपा ने वन विभाग में रेंजर पद से रिटायर हुए राम प्रकाश प्रजापति को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद सपा के खेमे में काफी विरोध भी देखने को मिला. बता दें कि प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. इसी के साथ नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: रक्षामंत्री का सपा पर हमला, पिछली सरकार को गुंडाराज-माफियाराज बताकर लगाए ये आरोप


UP Election 2022: बसपा जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर ने चुनाव आयोग से की शिकायत, लगाए यह गंभीर आरोप