उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हमीरपुर (Hamirpur) जिले की राठ कोतवाली पुलिस पर एक युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उसे एक घर में पथराव करने के आरोप में पकड़ा था और रात में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है. अब जब युवक की हालत बिगड़ गई है तब पुलिस अपनी सफाई में पिटाई से हालत ना बिगड़ने के बजाए लू लगने से तबियत खराब होना बता रही है.
पिता ने क्या आरोप लगाया
यह मामला हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के नदना गांव का है. यहां नदना गांव के एक होमगार्ड के घर में पत्थर फेंकने के आरोप में यूपी-112 पुलिस ने युवक शिवम को हिरासत में लिया था. उस युवक को राठ कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया था जहां लॉकअप में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. उसके प्राइवेट पार्ट्स में चोटें आई हैं. युवक के पिता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने लॉकअप में बेटे की पिटाई कर दी, इसके बाद अगले दिन पुलिस ने हालत बिगड़ने पर बेटे को छोड़ दिया.
पुलिस क्या कह रही है
पुलिस की पिटाई से युवक की हालत बिगड़ने पर जब परिजनों ने राठ कोतवाली परिसर में हंगामा किया तो पुलिस के हांथ पैर फूल गए और पुलिस ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस इस बात से इनकार कर रही है कि पिटाई से युवक की हालत बिगड़ी है. सीओ अभय नारायण राय का कहना है कि युवक को लू लगी थी जिसकी वजह से उसकी तबियत खराब हुई. परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनायाद और निराधार हैं.