UP News: हमीरपुर (Hamirpur) में नेशनल हाइवे-34 (NH-34) पर बेतवा पुल (Betwa Bridge) पर शनिवार को फिर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पुल पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हुई है, जिसमें एक ट्रक नदी में गिर गया है जबकि दूसरा पुल से लटका हुआ है. फिलहाल पुलिस (Police) और गोताखोरों ने अभी तक दो डेड बॉडी बरामद कर ली है, जबकि और लोगों की तलाश जारी है.
कैसे हुआ हादसा
हमीरपुर में नेशनल हाइवे-34 पर आये दिन होने वाले हादसों में यह हादसा सदर कोतवाली इलाके में बेतवा पुल पर हुआ है. यहां आमने-सामने दो ट्रकों के बीच टक्कर हुई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा है, जबकि दूसरा ट्रक पुल पर लटका हुआ है. जो ट्रक नदी में गिरा है, वह आंध्र प्रदेश का है जिसमें माचिस लदी हुई थी. इस ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं और ट्रक से अभी तक दो डेडबाडी निकाली जा चुकी है. जबकि पुल पर लटके ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह दोनों मौके से भाग निकले हैं.
कहां से आ रहा था ट्रक
हालांकि बेतवा नदी में गिरे ट्रक में तीन लोगों के दबकर मरने की आशंका है. एक ट्रक बेतवा नदी पर बनी पुल की रेलिंग तोड़कर फिल्मी अंदाज में आधा हवा में लटका मिला है. मौरम भरे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने की वजह से ये सड़क हादसा हुआ है. बेतवा नदी में गिरा ट्रक आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है, जबकि बेतवा नदी में ट्रक में फसे लोगों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है.
क्या बोली पुलिस
सीओ सदर विवेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर जिले के थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत बेतवा नदी के पुल पर दो ट्रकों के बीच में टक्कर हुई है. टक्कर के बाद एक ट्रक नदी में जा गिरा, नदी से दो लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है. क्रेन की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रुप से चालू है.
ये भी पढ़ें-
UP news: गन्ने के बकाया भुगतान पर राकेश टिकैत का हमला, पीएम मोदी को लेकर कही यह बात