Hamirpur Son Killed Father: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद (Hamirpur) में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. बेटे का पिता से जमीन बंटवारे को लेकर मन मुटाव चल रहा था और वो अक्सर पिता से नाराज रहता था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  


ये दर्दनाक घटना हमीरपुर जिले के सुमेर पुर थाना क्षेत्र की है. यहां के सिमनौडी गांव में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग रामगुलाम प्रजापति पर उसके बेटे कामता और पोते लल्लू ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक रामगुलाम का उसके बेटे के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. 


पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला


पुलिस के मुताबिक मृतक रामगुलाम के दो बेटे कामता और कालीचरण हैं. बड़ा बेटा कामता अपने पिता से अलग परिवार के साथ रहता था, जबकि रामगुलाम अपने छोटे बेटे कालीचरण के साथ रहता था. पिता ने दोनों बेटों के बीच जमीन का बंटवारा कर दिया था. लेकिन बड़े बेटे को ये पसंद नहीं था. पुलिस ने बताया कि बड़े बेटे को जमीन बंटवारे को लेकर आपत्ति थी, जिसकी वजह से वो अपने पिता से नाराज रहता था. दोनों में अक्सर झगड़ा भी हुआ करता था. इसी बीच सोमवार को कामता ने अपने बेटे लल्लू के साथ मिलकर पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. 


थाना प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि कामता और लल्लू के खिलाफ हत्या समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी को झटका, चुनाव आयोग ने छीना RLD पार्टी का दर्जा