UP Politics: स्ट्रांग रूम की बिजली कटने पर अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से की खास अपील, जताई ये आशंका
हमीरपुर जिले में स्ट्रांग रूम की बार-बार बत्ती गुल होने के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिले तो हमें दें.
Lok Sabha Election 2024: यूपी के हमीरपुर जिले की मंडी समिति सुमेरपुर के स्ट्रांग रूम की बार-बार बत्ती गुल होने के मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि किसी गड़बड़ी की आशंका को लेकर सपाइयों को मंडी समिति में डटे रहने का संदेश दिया है. अखिलेश की इस आशंका पर डीएम की ओर से सफाई भी दी गई है. इस मुद्दे को लेकर कल सपा प्रत्याशी के साथ पार्टी नेता डीएम से भी मिले थे.
20 मई को पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद जनपद की दोनों विधानसभा हमीरपुर और राठ की ईवीएम को मंडी समिति सुमेरपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जो चौबीस घंटे संचालित हैं. स्ट्रांग रूम में ईवीएम के पहुंचने के दूसरे दिन से ही कई बार लगातार बिजली की आवाजाही होती रही. जिससे सपाइयों ने किसी गड़बड़ी की आशंका को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग से शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद प्रशासन ने मंडी समिति की बिजली व्यवस्था चाक चौबंद करा दी थी.
'किसी भी आशंका की सूचना हमें दें'
अखिलेश यादव ने एक्स पर चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन को इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए सपाइयों के नाम संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है हमीरपुर में जहां चुनाव के बाद ईवीएम रखे हैं वहां के स्ट्रांग रूम में पांचवीं बार बिजली कटी है. चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन इसका तुरंत संज्ञान ले. सभी सपा प्रत्याशियों और जुझारू कार्यकर्ताओं से यही अपील है कि इसी तरह पूरे प्रदेश में, ईवीएम के स्ट्रांग रूम पर निगाह रखें और गड़बड़ी की किसी भी आशंका की सूचना हमें दें.
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि हमीरपुर के सपा के समर्पित सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को सचेत-सतर्क रहने के लिए बधाई! आप की सजगता ही जीत का आधार बनेगी. याद रखिए जब तक हाथ में जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नही सपा के मीडिया सेल से भी एक्स पर बार-बार बिजली गुल होने और सीसीटीवी कैमरों के बंद होने पर गड़बड़ी की आशंका जताई गई है.अखिलेश यादव की इस पोस्ट के बाद डीएम के हैंडल से रिप्लाई किया गया है, जिसमें लिखा है कि स्ट्रांग रूम में उपलब्ध पॉवर बैकअप के साथ लाईट निरंतर आ रही है एवं सीसीटीवी कैमरे निरंतर चल रहे हैं.
(अरूण श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में सबसे धनी उम्मीदवार कौन? कितने हैं अरबपति, जानें यहां