Hamirpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में नेशनल हाइवे 34 पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आस-पास कि झाड़ियों और पेड़ों को भी अपनी जद में ले लिया. ट्रक में लगी आग कि सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची. आसपास के ढाबा कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


अफरा तफरी मच गई
नेशनल हाइवे 34 पर ट्रक में आग लगने की यह घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कुंडोरा गांव के पास हुई. एक ढाबे पर खड़े ट्रक में अचनाक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी लेकिन फायर ब्रिगेड जबतक पहुंची तबतक आग से पूरा ट्रक जलने लगा था. पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. 


Gyanvapi Masjid Survey: पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने पेश की 2 पन्नों की रिपोर्ट, इन सबूतों के मिलने का किया दावा


ढ़ाबा संचालक ने क्या बताया
ढाबा संचालक ने बताया कि ट्रक हरदोई का है जिसे हमीरपुर एआरटीओ ने चालान करके ढ़ाबे के पास खड़ा करा दिया था. ट्रक यहां दो साल से खड़ा था जिसमें आज अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.


गर्मी शबाब पर है
बता दें कि, हमीरपुर में इस वक्त गर्मी शबाब पर है और पारा 47 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है जिसकी वजह से बीते एक दिन पहले भी यहां चलती बस में आज लगी थी. माना यह जा रहा है कि भीषण गर्मी भी आग का कारण हो सकती है. ट्रक में लगी आग को जब स्थानीय लोगों और पुलिस ने काबू कर लिया तो देर से पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की बात कह रही है.


Azam Khan के करीबी सपा नेता के पांच प्लाट जब्त, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क