Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक तांत्रिक के द्वारा झाड़फूंक के बहाने 14 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार लड़की के प्रेग्नेंट होने पर तांत्रिक ने पहले तो लड़की को गर्भ गिराने की गोलियां खाने को दीं, बाद में उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया था. बाद में पीड़िता परिजनों को उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कई बार फिर से बलात्कार किया.
घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि मैं डर गई थी तो उसने मुझ पर झाड़फूंक किया. बाद में उसने हमारी दादी से बोला कि इसका उतारा करना पड़ेगा. तब जंगल में ले जाकर मुझे पानी पीने को दिया, जिससे मैं बेहोश हो गई. इसके बाद उसने क्या किया हमें नहीं पता. जब मुझे पता चला कि क्या हुआ है तो उसने मुझे धमकी दी थी कि तुम अगर किसी को बताओगी तो तुम्हारे मम्मी-पापा को मार डालेंगे, और तुम कभी मां नहीं बन पाओगी. मेरे गर्भवती होने पर उसने मुझे जबरदस्ती गोली भी खिलाई थी. फिर मैंने अपनी मम्मी पापा को बताया, उसने मेरे साथ कई बार गलत काम किया.
दिल्ली में मजदूरी करता है पीड़िता का परिवार
हमीरपुर जिले में चिकासी थाने के पीड़िता की मां ने बताया की वो पति के साथ दिल्ली में रह कर मजदूरी करतीं हैं. दो बेटियां व एक बेटा गांव में रह कर पढ़ाई करते हैं. मार्च में 14 वर्षीय बेटी की तबीयत खराब हुई परिजनों ने गांव के तांत्रिक को दिखाया. तांत्रिक उतारा करने के बहाने जंगल में ले गया. आरोप है पानी में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद बेहोशी की हालत में बालिका से दुष्कर्म किया. इस बीच बालिका तीन माह की प्रेग्नेंट हो गई जिस पर तांत्रिक ने जबरन गर्भ गिराने की गोलियां खिला दीं.
बालिका ने मां को फोन पर सारी बात बताई. घर लौटने पर माता-पिता ने जब तांत्रिक से बात करने की कोशिश की तो तांत्रिक ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. तब मां पीड़ित पुत्री को लेकर थाने पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में सीओ सरीला आशीष यादव ने बताया कि थाना चिकासी में एक तांत्रिक के द्वारा एक किशोरी के साथ यौनशोषण का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर थाना चिकासी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा अभियुक्त तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए थाना चिकासी व झरिया से चार टीमों को लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-