UP News: यूपी में योगी सरकार-2 बनने के बाद से ही "बुलडोजर" (Bulldozer) का नशा अधिकारियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. अधिकारी बुलडोजर के साथ फोटो लगा कर सोशल मीडिया (Social Media) में स्टेटस लगा रहे है. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिले में सामने आया है. जिसमें जिले में तैनात नायब तहसीलदार (Tehsildar) रमेश सचान ने सोशल मीडिया के स्टेटस (Status) में अपना और बुलडोजर का फोटो लगा कर लिखा है 'यह हम है, यह हमारी कार है.' नायब तहसीलदार रमेश सचान का यह स्टेटस जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस स्टेटस को ले कर चुटकियां ले रहे हैं.


कब हुई वायरल
कुरारा थाने के पतारा गांव में रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर रोहित यादव का पतारा गांव में आतंक था. जिसके चलते ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर बनाये गए घर को पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर जमीन को खाली करवाया था. इस बुलडोजर अभियान में नायब तहसीलदार रमेश सचान भी मौजूद थे. उन्होंने बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को अपने मोबाइल में कैद करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बुलडोजर के साथ अपनी फोटो को अपलोड कर स्टेटस डाला था. एक सरकारी अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया में बुलडोजर का स्टेटस के बारे में जब तहसीलदार रमेश सचान से बात करनी चाही तो उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने की बात कहते हुए बाद में बात करने को कहा है.


Ayodhya Ram Mandir: महासचिव चंपत राय के बयान पर अयोध्या के संतों में रोष, मुख्य मूर्ति को लेकर रखी ये बड़ी मांग


क्या है मामला
हमीरपुर जिले में कुरारा थाने के पतारा गांव के रहने वाला रोहित यादव जिले का कुख्यात गैंगस्टर है. जिसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट रंगदारी आदि समेत तीस संगीन अपराधों के मुकदमें कुरारा थाने में दर्ज हैं. रोहित यादव में अपने आतंक के दम पर पतारा गांव समाज की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर के घर बना लिया था. 2017 में रोहित यादव के खिलाफ कुरारा थाने की पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की. उसके घर, जमीन और एक गाड़ी को कुर्क कर लिया था. तहसीलदार अदालत ने कुर्क की गई संपत्ति को खाली कराने के आदेश के बाद एसडीएम सदर और सीओ सदर भारी पुलिस बल, पीएसी और राजस्व अधिकारियों के साथ पतारा गांव पहुंचे. गैंगस्टर रोहित यादव द्वारा अवैध कब्जा कर ग्राम समाज की जमीन में बनाए घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. जिसमें लाखों कीमत की बेस कीमती जमीन को खाली करवा लिया था. बस इसी कार्रवाई के फोटो वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर के नायब तहसीलदार रमेश सचान रातों रात चर्चा में आए.


ये भी पढ़ें-


CM योगी का बड़ा निर्देश- यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं