Hamirpur: IPL में सट्टा हारे तो दो युवकों ने भाई को ही कर लिया अगवा, कलयुगी भाइयों की कहानी सुन हो जाएंगे हैरान !
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सट्टा हारने पर दो भाइयों ने मिलकर अपने चचेरे भाई का अपहरण कर लिया. चचेरे भाई का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने लगे.
UP News: आईपीएल (IPL) में सट्टा हारने के बाद दो युवकों ने अपने चचेरे भाई का ही अपहरण कर लिया और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे. यह घटना पिछले महीने की है जिसका खुलासा हमीरपुर (Hamirpur) पुलिस ने करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सट्टा हारने के बाद नाबालिग भाई का अपहरण (Minor Boy abducted) कर फिरौती मांग रहे थे. इस दौरान उन्होंने भाई को मारने की भी कोशिश की थी.
पुलिस पड़ी पीछे तो भाई को मारने की भी कोशिश की
हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर मुहल्ले में रहने वाले कलेक्ट्रेट कर्मचारी प्रभात तिवारी के 4 वर्षीय इकलौते बेटे का 30 मई को अपहरण कर लिया गया था. उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने ज़िले की सीमाओं को सील करते हुए चेकिंग अभियान चलाया था और आसपास के जिले की पुलिस भी अलर्ट थी. अपहरणकर्ताओं ने अपना मंसूबा फेल होते देख बच्चे की हत्या करने की कोशिश की थी और जसपुरा थाना क्षेत्र में बच्चे को छोड़ कर फरार हो गए थे.
हमीरपुर पुलिस की कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं थीं. पुलिस ने घटना के दूसरे दिन एक सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए 10 हज़ार का इनाम घोषित किया था जिसमें पुलिस को 25 दिन बाद आज कामयाबी मिली है. पुलिस ने अगवा हुए बच्चे के दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी सोमेश तिवारी ने बताया की वह आईपीएल में सट्टा लगा कर 2.85 लाख रुपए हार गया था इसलिए बच्चे का अपहरण किया था.
हत्या के लिए चोरी और लूट का भी रास्ता अपनाया
हमीरपुर एसपी शुभम पटेल ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों किडनैपर 4 वर्षीय वैभव तिवारी के सगे चचेरे भाई हैं. उन्होंने आईपीएल में पैसा हार जाने के बाद अपहरण की घटना को अंजाम दिया. जिस बाइक से बच्चे का अपहरण किया गया उसे यह दोनों चुरा कर लाए थे, और जिस फोन से फिरौती की मांग की गई थी, उसे दोनों ने रास्ते में लूटा था. इसके साथ ही कुछ और वारदातों को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें -