Hamirpur News: हमीरपुर में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दर्जनों गांव पानी से बुरी तरह प्रभावित
यूपी के हमीरपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद दो बंधी फट गई. जिसके बाद सैकड़ों घरों में पानी भर गया. पुलिस ने बताया कि लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
![Hamirpur News: हमीरपुर में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दर्जनों गांव पानी से बुरी तरह प्रभावित Hamirpur Two ties burst after incessant rain Rescue operation being carried out UP News Ann Hamirpur News: हमीरपुर में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दर्जनों गांव पानी से बुरी तरह प्रभावित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/c1b7ad5768df3084e57e82b1c4c493ca1663826013279449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: हमीरपुर में बीती देर रात से लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. बारिश के कारण दर्जनों गांव पानी से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. वहीं सुमेरपुर थाना क्षेत्र में दो बंधियां ओवरफ्लो होकर फट गई हैं. जिसके पानी ने सैकड़ों घरों को अपनी आगोश में ले लिया है. दर्जनों मकान गिर गए हैं. अचानक बने बाढ़ जैसे हालात की वजह से लोग घर छोड़ कर भागे हैं. कुछ घरों में फंसे रह गए हैं. जिनको निकालने के लिए फ्लड पीएसी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है.
नेशनल हाइवे पर लगा पानी
हमीरपुर में बीती देर रात से लगातार हो रही बारिश से सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां बिरखेरा गांव के बाहर बनी बंधी फट गई है. जिसकी वजह से बंधी का पानी गांव में घुस गया है. और सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं. अचानक हुए इस हादसे से अनजान लोगों का राशन सामग्री सहित अन्य सामग्री पानी में डूब गई है. वहीं कुछ मकान धराशाई हो गए हैं, जबकि सैकड़ों मकान पानी में डूबे होने की वजह से गिरने की कगार पर हैं. कुछ ऐसे ही हालात कुंडौरा गांव में भी हैं यहां भी भीषण बारिश से बंधी फटी है और नाला उफना गया है. जिसने गांव की बड़ी आबादी को अपनी आगोश में ले लिया है. यहां दर्जनों मकान धराशाई हो गए हैं और दर्जनों गिरने की कगार पर हैं. यहां नेशनल हाइवे पर से पानी क्रॉस हो रहा है.
UP News: लखनऊ में यूपी ATS का सर्च ऑपरेशन, दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र में बने बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए हमीरपुर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी गांवों का दौरा कर रहे हैं. सदर सीओ रवि सिंह ने बताया की फिलहाल के हालात को देखते हुए फ्लड पीएसी को बुला लिया गया है. जिसने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यहां ओवरफ्लो होकर बंधी टूटी थी. जिसकी वजह से बहुत से लोग घरों में फंसे रह गए हैं. जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)