Hamirpur Cricket: हमीरपुर (Hamirpur) के स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sports Stadium) में क्रिकेट (Cricket) का अजब गजब नजारा देखने को मिला, यहां जालौन और हमीरपुर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें खिलाड़ियों ने धोती कुर्ता पहना था. यही नहीं इन खिलाड़ियों ने न तो जूते पहने थे और न ही चप्पलें पहनी थी. इस दौरान उनके पास दूसरे सेफ्टी गार्ड्स जैसे पैड या ग्लब्स भी नहीं थे. इन सबसे अलग दिलचस्प बात ये थी यहां पर जो कमेंट्री हो रही थी वो संस्कृत (Sanskrit) में की जा रही थी.


हमीरपुर ज़िला इस बार अपनी 200 वीं वर्षगांठ मना रहा है. जिसके तहत ये तय हुआ कि इस बार पूरे साल जिलेभर में कोई ना कोई आयोजन होता रहेगा. इसी के तहत हमीरपुर में इस अनोखे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. इस मैच में जालौन और हमीरपुर के बीच मुकाबला था, जिसमें खिलाड़ी भारतीय वेशभूषा में फील्ड पर उतरे हुए थे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने धोती कुरता पहना था यही नहीं खेल के दौरान उन्होंने पैरों में जूते या चप्पल भी नहीं पहने हुए थे. इस अनोखे मैच को देखने के लिए यहां पर लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों का जमकर उत्साह बढ़ाया. 


धोती-कुर्ते में फील्ड में उतरे खिलाड़ी


हमीरपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस मैच में हमीरपुर की झलोखर महाविद्यालय और जालौन के संस्कृत महाविद्यालय की टीमों के बीच मुकाबला था. जिसे हमीरपुर के ज़िलाधिकारी संस्कृत प्रतियोगिता बता रहे हैं. डीएम चंद्रभूषण त्रिपाठी ने कहा कि इस मैच में जो बटुक यानी खिलाड़ी फील्ड में उतरे हैं वो भारतीय वेशभूषा में हैं और कमेंट्री भी संस्कृत में ही हो रही है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भाषा का किसी खेल से सम्बन्ध नहीं होता है. यह सिर्फ इसलिए है ताकि लोगों का रुझान संस्कृत की तरफ भी जाए. 


बहरहाल जो भी हो इस मैच का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों के लिए तालियां भी बजाई. इस दौरान लोग अपनी-अपनी टीम के समर्थन में खेल के मैदान में जश्न भी मनाते हुए नजर आए. 


ये भी पढ़ें-  UP Politics: चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश यादव का एक और बड़ा तोहफा, विधानसभा में बढ़ेगी हलचल