Hamirpur: युवक को काटकर फेंकने ले जा रहा था हत्यारा, बाइक से गिरा शव तो छोड़कर भागा
Hamirpur Crime News: पुलिस को एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें एक बाइक सवार शव को बाइक पर बांधकर ले जाता दिखा है. शव की शिनाख्त की जा रही है.
![Hamirpur: युवक को काटकर फेंकने ले जा रहा था हत्यारा, बाइक से गिरा शव तो छोड़कर भागा Hamirpur Uttar Pradesh After murder dead body of youth found police saw in CCTV camera ANN Hamirpur: युवक को काटकर फेंकने ले जा रहा था हत्यारा, बाइक से गिरा शव तो छोड़कर भागा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/87b1a1195d79c30d67c1dae0ccd3dfb21670403181948486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) में आज एक युवक की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की गई है, लेकिन किन्ही वजहों से हत्यारे शव को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. इस वारदात से पुलिस (Hamirpur Police) महकमे में हडकंप मचा हुआ है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें एक बाइक सवार शव को बाइक पर बांधकर ले जाता दिखा है.
काटकर की हत्या
हत्या की यह वारदात सदर कोतवाली इलाके में पुराने बेतवा घाट की है. यहां पुराने बेतवा घाट को जानी वाली सड़क पर आज सुबह एक बोरे में पैक शव पर जब लोगों की नजर पड़ी तो इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना यूपी 112 पुलिस सहित सदर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने जब बोरे को खोला तो बोरे के अन्दर एक पॉलीथीन में पैक शव था. इसे देखने पर पता चला कि धारदार हथियार से युवक को काटा गया है और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन किन्ही वजहों से हत्यारा इसे बीच रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गया है.
सीसीटीवी में दिखा
हत्या का जल्द से जल्द खुलासा हो इसके लिए पुलिस महकमे के आला अधिकारीयों सहित पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गईं हैं. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लग गया है जिसमें हत्यारा शव को बाइक से ले जाता दिखा है. माना यह जा रहा है कि शव को नदी में फेंकने के लिए इस रास्ते पर लाया गया लेकिन बीच रास्ते में शव बाइक से गिर गया तो उसे हत्यारा यहीं छोड़कर फरार हो गया.
एसपी ने क्या बताया
हमीरपुर के एसपी शुभम पटेल ने बताया, थाना कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की बॉडी यहां पर एक बोरे में बंद मिली है. इसकी शिनाख्त की जा रही है और साथ ही इस पूरे सड़क पर जो सीसीटीवी फुटेज हैं उनको भी खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में आया है कि रात्रि लगभग 3:00 से 4:00 के बीच में बॉडी यहां पर डाली गई है. जांच चल रही है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
UP Politics: अखिलेश यादव के EVM वाले ट्वीट पर केशव प्रसाद मौर्य का जवाब, याद दिलाई ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)